‘सनातनियों अब एकजुट होने की जरूरत’, तौकीर रजा के बयान पर भड़के कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर

0
20
देवकीनंदन ठाकुर
'सनातनियों अब एकजुट होने की जरूरत', तौकीर रजा के बयान पर भड़के कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर

UP News: इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने जयपुर में मुसलमानों को एकजुट होकर दिल्ली का घेराव करने का आह्वान किया. वहीं तौकीर राजा के बयान पर कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि हमें क्या करना, यह हमें सोचना है और हमें दिल्ली को बचाना है. सनातनियों अब एकजुट होने की जरूरत है.

देवकीनंदन ठाकुर ने कहा दिल्ली को घिरने से बचाना है, हम सभी सनातनियों से कहते हैं कि आप सोचिए सरकारों से कहते हैं कि आप सोचिए कि जो दिल्ली की सड़कों पर जाम लगाने की बात कर रहे हैं वह आज नहीं करेंगे तो कल करेंगे. इसलिए हम लोगों को एकजुट होकर इसका विरोध करना चाहिए और ऐसे लोग जो देश के खिलाफ बातें कर रहे है उनको तुरंत जेल भेजा जाना चाहिए.

हमें भी सनातन बोर्ड का अधिकार चाहिए- देवकीनंदन ठाकुर 

इसके साथ ही देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि हम 100 करोड़ सनातनियों का विषय है. कुछ दिन पहले बाला जी के प्रसाद में मिलावट की खबर चलाई थी. गैर सनातनी कैसे पवित्रता रखेंगे, दिल्ली में 16 तारीख को धर्म संसद बुलाई गई है और हमें भी सनातन बोर्ड का अधिकार चाहिए. आजादी के समय यह हो जाना चाहिए था, मंदिरों को अपने कब्जे में रखा गया. उससे प्राप्त धन का भी दुरपयोग किया गया, कृष्ण जन्म भूमि का निर्माण हो यह भी विषय रहेगा, बाला जी की पवित्रता का विषय रहेगा.

सनातन बोर्ड का गठन अगर यूपी से हो तो उचित होगा

वहीं देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि सनातन बोर्ड का गठन अगर यूपी से हो तो उचित होगा, हम सीएम योगी से निवेदन भी करते हैं. हम गृहमंत्री अमित शाह से भी मिलेंगे. हम सनातनी लोग बहुत सहें हैं अब और आगे नहीं सह पाएंगे, 100 करोड़ सनातनियों की आस्था का विषय है. हमें भी सनातन धर्म बोर्ड का गठन चाहिए, हम सरकार से सनातन धर्म बोर्ड के गठन की मांग करते हैं. इस बोर्ड का गठन तभी हो जाना चाहिए था, जब वक्फ बोर्ड बना था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here