दिल्ली के प्रियदर्शनी विहार में डीडीए की कार्रवाई को लेकर हंगामा, लक्ष्मी नारायण मंदिर तोड़ने का विरोध

0
37

दिल्ली के प्रियदर्शनी विहार में डीडीए की कार्रवाई को लेकर हंगामा, लक्ष्मी नारायण मंदिर तोड़ने का विरोध

दिल्ली के प्रियदर्शनी विहार इलाके में उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया जब दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की टीम कोर्ट के आदेश पर लक्ष्मी नारायण मंदिर को तोड़ने पहुंची। गुरुवार को जैसे ही डीडीए की टीम पुलिस और अर्धसैनिक बलों के साथ मंदिर परिसर में कार्रवाई के लिए दाखिल हुई, स्थानीय लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया। बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और मंदिर तोड़े जाने का खुलकर विरोध किया। जानकारी लगते ही हिंदूवादी नेता जय भगवान गोयल भी वहां पहुंचे और डीडीए की कार्रवाई का विरोध जताया। बताया गया है कि यह धार्मिक स्थल पिछले दस साल से सील पड़ा हुआ था और अब कोर्ट के निर्देश पर इसे गिराने की कार्रवाई की जा रही थी। फिलहाल डीडीए की टीम, पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर मौजूद हैं लेकिन विरोध को देखते हुए कार्रवाई को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। स्थानीय वकील वीके मित्तल की ओर से कोर्ट में याचिका दाखिल कर आरोप लगाया गया था कि इस जमीन पर अवैध कब्जा कर मंदिर का निर्माण किया गया है। याचिकाकर्ता के मुताबिक यह डीडीए की जमीन है और बिना अनुमति के मंदिर खड़ा किया गया। इसको लेकर अदालत ने डीडीए को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि मंदिर वर्षों से क्षेत्र में आस्था का केंद्र रहा है और इसे तोड़ना भावनाओं को आहत करेगा। फिलहाल इलाके में पुलिस बल तैनात है और हालात पर नजर रखी जा रही है। तनाव को देखते हुए उच्च अधिकारियों को भी मौके पर बुलाया गया है ताकि स्थिति को शांतिपूर्ण तरीके से संभाला जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here