Chhattisgarh: ईडी छापे के बाद भूपेश बघेल के घर पर हंगामा, टीम पर हमला
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के निवास पर सोमवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की। यह कार्रवाई 2100 करोड़ के कथित शराब घोटाले से जुड़ी थी। जांच एजेंसी ने भिलाई-3 स्थित उनके आवास समेत पुत्र चैतन्य बघेल के करीबी, कांग्रेस नेताओं, बिल्डर्स और व्यापारियों के ठिकानों पर भी छापे मारे। ईडी ने घर में दस्तावेजों की तलाशी ली और नोट गिनने की मशीन मंगवाई। परिवार के वाहनों की भी जांच की गई।
छापेमारी के दौरान बघेल समर्थक कार्यकर्ता बंगले के बाहर जुटने लगे और ईडी टीम के साथ तीखी बहस हुई। कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी, धरना और पुतला दहन किया। ईडी अधिकारियों पर कथित रूप से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हमला कर उनकी कारों को निशाना बनाया। तनाव के बीच पुलिस ने अतिरिक्त बल तैनात किया।
करीब 11 घंटे तक चली कार्रवाई के बाद ईडी की टीम दस्तावेजों और 33 लाख रुपये नकद जब्त कर रवाना हुई। भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि यह कार्रवाई विधानसभा में उनके सवाल उठाने का परिणाम है।
इस कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा में हंगामा किया। गर्भगृह में नारेबाजी के कारण सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी और कांग्रेस के 14 विधायकों को निलंबित किया गया। कांग्रेस ने सदन के बाहर गांधी प्रतिमा के सामने भी धरना दिया।
इस घोटाले में जेल में बंद आरोपियों की न्यायिक रिमांड 28 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान घोटाले हुए, जिसकी जांच हो रही है और कई लोग जेल में हैं।