ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई ने हिजबुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह की मौत का बदला लेने की कसम खाली है. शुक्रवार (4 अक्टूबर, 2024) को जुमे की नमाज के बाद अली खामेनेई ने इजरायल के खात्मे का ऐलान कर दिया. इस दौरान उनकी बगल में बंदूक रखी थी और भाषण में उनका ये अंदाज बता रहा था कि उनके अंदर बदले की आग धधक रही है. उन्होंने कहा कि इजरायल को हिजबुल्लाह और हमास के खिलाफ जीतने नहीं देंगे. उन्होंने दुनियाभर के मुसलमानों से एकजुट होने की अपील की है.
अली खामेनेई ने तेहरान की ग्रैंड मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद यह तकरीर दी. उन्होंने इजरायल पर ईरान के हमले को कानूनी और वैध बताया है. उन्होंने कहा की ईरानी सैनिकों की ओर से इजरायल पर की गई कार्रवाई पूरी तरह से वैध और कानूनी है और जरूरत पड़ी तो दोबारा भी करेंगे.
खामेनेई ने फिलिस्तीन का भी जिक्र किया और कहा कि वहां दुश्मनों का कब्जा है. इजरायल ने नाजायज तरीके से वहां कब्जा किया हुआ है और फिलिस्तीन को यह हक है कि वह अपनी जमीन वापस ले. उन्होंने हमास और लेबनान के लोगों की ओर से किए गए हमलों को जायज बताया और कहा कि वो लोग अपने हक के लिए लड़ रहे हैं.
अली खामेनेई ने इजरायल को मुस्लिम देशों का दुश्मन करार देते हुए कहा कि वह उसको उसके मनसूबों में कामयाब नहीं होने देंगे और इस जंग में अरब के मुसलमानों को भी साथ आना चाहिए. उन्होंने कहा कि इजरायल सिर्फ ईरान का नहीं बल्कि फिलिस्तीन और यमन का भी दुश्मन है, जो मुसलमानों से दुश्मनी बढ़ाना चाहता है.