Kangana Ranaut की ‘इमरजेंसी’ की रिलीज डेट टली, एक्ट्रेस ने पोस्ट कर दी जानकारी, वजह का भी किया खुलासा
कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज डेट टाल दी गई है. एक्ट्रेस ने खुद इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की है साथ ही इसकी वजह का भी खुलासा किया है.
कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘इमरजेंसी’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ये फिल्म इस साल नवंबर 2023 में रिलीज होने वाली थी लेकिन अब खबर आ रही है कि इस फिल्म की रिलीज डेट आगे खिसका दी गई है. ये फिल्म अब अगले साल रिलीज होगी. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर खुद एक्ट्रेस ने इस बाता का खुलासा किया साथ ही ये भी बताया कि टीम को फिल्म की रिलीज डेट पोस्टपोन करने का फैसला क्यों लेना पड़ा.
कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ की रिलीज डेट टली
कंगना रनौत स्टारर फिल्म ‘इमरजेंसी’ इस साल नहीं रिलीज होगी. इस फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है. इमरजेंसी अब अगले साल 2024 को रिलीज होगी. कंगना ने इस बारे में अपने एक्स अकाउंट पर जानकारी शेयर की है. ये फैसला क्यों लिया गया इस बारे में खुलासा करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, “प्रिय दोस्तों, मुझे एक जरूरी अनाउंसमेंट करनी है, इमरजेंसी फिल्म एक आर्टिस्ट के रूप में मेरे पूरे जीवन लर्निंग और अर्निंग का कल्मिनाशन है. इमरजेंसी मेरे लिए सिर्फ एक फिल्म नहीं है, यह एक इंसान के रूप में मेरे मूल्य और चरित्र की परीक्षा है. हमारे टीज़र और अन्य इकाइयों से मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया ने हम सभी को काफी उत्साहित किया है.
‘इमरजेंसी’ की रिलीज डेट क्यों बढाई गई है आगे?
कंगना ने आगे लिखा, “मेरा दिल ग्रेटिट्यूड से भरा हुआ है और मैं जहां भी जाती हूं लोग मुझसे इमरजेंसी की रिलीज डेट के बारे में पूछते हैं. हमने इमरजेंसी रिलीज की तारीख 24 नवंबर 2023 अनाउंस की थी, लेकिन मेरी बैक टू बैक रिलीजिंग फिल्मों के कैलेंडर में सभी चेंजेस और 2024 के लास्ट क्वार्टर के ओवर पैक होने के कारण हमने इमरजेंसी को अगले साल (2024) में शिफ्ट करने का फैसला किया है.
अब कब रिलीज होगी इमरजेंसी?
क्लोजिंग नोट पर कंगना ने लिखा, “नई रिलीज डेट जल्द ही घोषित की जाएगी, प्लीज हमारे साथ रहें, फिल्म के लिए आपकी प्रत्याशा, जिज्ञासा और उत्साह बहुत मायने रखता है, रियल में आपकी कंगना रनौत.”
‘इमरजेंसी’ की क्या है कहानी?
‘इमरजेंसी’ की बात करें तो, यह फिल्म पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है और इसमें कंगना दिवंगत पॉलिटिशियन की मुख्य भूमिका में हैं. पूर्व प्रधानमंत्री ने 1975 में देश में आपातकाल लगाया था. फिल्म इसी को लेकर बुनी गई है. फिल्म में कंगना के अलावा अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े जैसे कईं दमदार एक्टर नजर आएंगे.