समाधी पार्क में दस लाख की लागत से लगाई गई हाईमास्ट लाइटों का उद्घाटन किया रेखा रानी नें
* पार्क के विकास के भी दिए निर्देश
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर घौण्डा विधानसभा भजनपुरा वार्ड में पुराना गढी मेंडू गांव स्थित समाधी पार्क में लगभग दस लाख की लागत से निगम द्वारा लगाई गई हाईमास्ट लाइटों का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में सभी गणमान्य क्षेत्रीय लोग और विशेष रूप से दिल्ली नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर श्री अमित शर्मा जी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम मे दीपक गुरुजी, अतरसिहं मान, ओमबीर प्रधान, बिजेंद्र प्रधान, वार्ड अध्यक्ष प्रेमपाल ठाकुर, सुशील भारद्वाज, पुष्पेंद्र नागर, राजू, देविन्दर, पवन, देव, चंदन, नीरज भाटी, आकाश, नितिन शर्मा, शिखा, बबीता, ऊषा और कबड्डी खेलने वाली लडकियो की पूरी टीम और नगर निगम के संबंधित अधिकारीगण भी मौजूद रहे। अतिरिक्त आयुक्त अमित कुमार शर्मा जी का गुलदस्ता भेंट कर, माला व शाल पहनाकर स्वागत किया गया। नारियल तोड़कर सभी ने मिलकर लाइटो को चालू किया।
निगम पार्षद रेखा रानी ने बताया कि इस पार्क मे, 1997 में लुडलो कैसल स्कूल की बस यमुना में गिरने से हुए भयानक हादसे मे मारे गए बच्चों की समाधी स्थल बना हुआ है। इसलिए भावनात्मक रूप से भी लोग यहां से जुडे हुए है। भजनपुरा वार्ड काफी घनी आबादी वाला क्षेत्र है, सैकड़ों लोग सुबह शाम वहां घूमने, योग करने आते है। और बच्चे यहाँ कबड्डी, वॉलीबॉल आदि खेलते है। पार्क में कई साल से बिल्कुल अंधेरा रहता है। करीब दस साल पहले हमने एक हाईमास्ट लाइट श्री जेपी अग्रवाल जी के सांसद निधि से लगवाई थी, जो कई साल से खराब होने की वजह से यहां पूरे पार्क मे अंधेरा रहता था। अब 8 लाइटे लगाने से यहां काफी अच्छी रोशनी रहेगी और यहां आने वाले लोगो को सुविधा होगी।
रेखा रानी और उपस्थित लोगो ने अतिरिक्त आयुक्त अमित शर्मा जी को बताया कि डीडीए से अभी निगम को मिले इस पार्क की व्यवस्था बेहद बदहाल स्थिति में है। पार्क मे पानी की कोई व्यवस्था नहीं है, चारदीवारी टूटी हुई है, फुटपाथ भी नही है और पार्क रोड से नीचा पड गया है, इसलिए मिट्टी का भराव भी होना है। अमित शर्मा जी ने बिजली विभाग के जेई दीपक कुमार और उद्यान विभाग के घनश्याम सिंह को निर्देश दिए कि पार्क में जल्द से पानी की मोटर लगवाई जाए। और बताया कि निगम पार्षद के प्रयास से पार्क मे भराव व चारदीवारी की फाइल संबंधित विभाग मे चल रही है। और आज यहां की स्थिति का जायजा लेने के बाद हम दिल्ली नगर निगम के द्वारा पार्क के सभी कामों को जल्द से जल्द करवाने की कोशिश करेंगे। और निगम द्वारा इसे एक मॉडल पार्क के रूप मे विकसित किया जाएगा। आखिर मे यहां लगे तिरंगे के नीचे खड़े होकर सभी ने राष्ट्रगान गाया और गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।