हरियाणा में मुख्यमंत्री चेहरे पर रणदीप सुरेजवाला का बड़ा बयान, ‘तीन तो हम हैं, चौथा…’

0
38
हरियाणा
हरियाणा में मुख्यमंत्री चेहरे पर रणदीप सुरेजवाला का बड़ा बयान, 'तीन तो हम हैं, चौथा...'

Randeep Singh Surjewala on Haryana CM Face: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस जीत की कोशिशों में जुटी हुई है. एक ओर ज्यादा से ज्यादा विधानसभा सीटें जीतने पर चर्चा हो रही है तो दूसरी ओर मुख्यमंत्री पद के दावेदारों के नाम पर भी अटकलें जारी हैं. इस बीच कांग्रेस के सीनियर नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी बड़ा बयान दिया है.

रणदीप सुरजेवाला ने कैथल में मुख्यमंत्री पद की इच्छा रखने के सवाल पर कहा कि हर आदमी के अंदर सीएम बनने की आकांक्षा होती है. उन्होंने कहा, “कुमारी सैलजा भी बड़ी नेता हैं. हम तीन आदमी मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं- कुमारी सैलजा, भूपेंद्र सिंह हुड्डा और मैं खुद.”

हालांकि, रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, “कोई चौथा भी मुख्यमंत्री हो सकता है. हम तीनों के अलावा किसी और का भी अधिकार हो सकता है. अब कांग्रेस की जीत के बाद हरियाणा का सीएम कौन होगा, यह तो पार्टी का आलाकमान तय करेगा. राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे फैसला लेंगे. वो जो भी तय करेंगे, हमें स्वीकार्य होगा.”

सीएम पद को लेकर क्या बोलीं कुमारी सैलजा?

मुख्यमंत्री पद को लेकर कुमार सैलजा ने स्पष्ट रूप से बयान दिया है कि वह फिर से अपनी दावेदारी ठोकेंगी. साथ ही उन्होंने डिप्टी सीएम बनने से भी साफ इनकार कर दिया है. सिरसा सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि मुख्यमंत्री पद का दावा कोई बीता हुआ कल नहीं है जो लौटकर नहीं आ सकता.

हरियाणा उप मुख्यमंत्री पद पर भी कइयों की दावेदारी

गौरतलब है कि फिलहाल कांग्रेस बिना सीएम फेस के चुनाव लड़ रही है, लेकिन पार्टी में उप मुख्यमंत्री को लेकर भी मारा मारी चल रही है. रेवाड़ी विधानसभा सीट से से चुनाव लड़ रहे पूर्व विधायक चिरंजीव राव ने डिप्टी सीएम पद के लिए अपना दावा पेश किया था. इसके बाद फरीदाबाद एनआईटी से कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने भी उप मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जताई है. बता दें, नीरज शर्मा पूर्व मंत्री पंडित शिव चरण शर्मा के बेटे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here