Delhi Poll News: कालकाजी से कांग्रेस प्रत्याशी अलका लांबा (Alka Lamba) ने दावा किया कि बीजेपी की महिला कार्यकर्ता रमेश बिधूड़ी के बयानों से नाराज हैं और उन्होंने दबाव डाला है कि अगर वह इस तरह की टिप्पणी करेंगे तो वे उन्हें समर्थन नहीं देंगी. अलका लांबा ने कहा कि ऐसी खबर है कि बीजेपी रमेश बिधूड़ी का टिकट काट सकती है. ऐसा हुआ तो यह हमारी पहली जीत होगी.
बता दें कि रमेश बिधूड़ी को बीजेपी ने कालकाजी सीट से उम्मीदवार घोषित किया है. अलका लांबा ने कहा, ”अपनी भाषा की वजह से बाहर हो गए. वह जाएं तो इलाके में. विकास की बात करिए. आपकी नजर विकास से ज्यादा मां-बहन-बेटी के गालों पर है. कोई कालकाजी में ऐसी टिप्पणी का समर्थन नहीं करता. बीजेपी पर दबाव बना, माफी मांगी गई. माफी मांगी लेकिन फिर सीएम पर टिप्पणी कर दी. महिला कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करती हूं जिन्होंने बीजेपी पर दबाव बनाया है कि इस तरह की टिप्पणी करेंगे तो हम उनका (रमेश बिधूड़ी) समर्थन नहीं करेंगे. आज खबर है कि रमेश बिधूड़ी का टिकट काट दिया जाएगा. यह हमारी पहली जीत होगी.”
#WATCH | On BJP leader Ramesh Bidhuri, Congress candidate from Kalkaji Assembly constituency, Alka Lamba says, “…People have become disillusioned with them due to their language. People are angry…Speak on development. But more than development and roads, your eyes are on the… pic.twitter.com/vlkLPdIkTZ
— ANI (@ANI) January 8, 2025
मेरी लड़ाई आतिशी से- अलका लांबा
पूर्व विधायक अलका लांबा ने कहा, ”मेरी लड़ाई आतिशी मर्लेना से है. वह विधायक और सीएम हैं. आदर्श होना चाहिए था. कालकाजी में सड़कें टूटी हुई हैं, सीवर का पानी, तारें लहरा रही हैं. शराब को लेकर गुस्सा है. शराब नीति लाई जा रही थी उसका विरोध करने की जगह समर्थन कर गईं. ग्राहक नहीं मिल रहे थे उम्र 25 से 21 कर दिया. लोगों में सबको लेकर गुस्सा है. अरविंद केजरीवाल ने संवैधानिक पद पर रहते हुए टेंप्रेरी सीएम बोलकर आतिशी का अपमान किया. आतिशी चुप क्यों हैं.”
आप के लिए आसान नहीं होगा चुनाव जीतना- अलका लांबा
बीजेपी सीएम हाउस का मुद्दा जोर-शोर से उठा रही है. इस पर अलका ने कहा, “ये घर देना और निकालने का काम दिल्ली की जनता का है. यह अस्थाई घर है. सीएम अलग-अलग आवास में रहे हैं. 33 करोड़ रुपये खर्च कर रहे थे जब कोरोना में लोगों को ऑक्सीजन नहीं मिल रहा था. 33 करोड़ अस्थायी आवास पर खर्च कर रहे थे जवाब तो देना होगा. वो शीशमहल उनका नहीं है. अरविंद केजरीवाल और आतिशी आपका नहीं था. दिल्ली के कर दाताओं का पैसा था. दिल्ली पर लगाना था. आपने ऐशो-आराम पर फूंके. आसान नहीं होगा इस बार चुनाव जीतना.”