‘गैर मर्दों से भरे कमरे में…’, मरियम नवाज के UAE के राष्ट्रपति से हाथ मिलाने पर पाकिस्तान में बवाल

0
30
मरियम नवाज
‘गैर मर्दों से भरे कमरे में...’, मरियम नवाज के UAE के राष्ट्रपति से हाथ मिलाने पर पाकिस्तान में बवाल

Maryam Nawaz Troll: पाकिस्तान में इन दिनों नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज चर्चा का विषय बनी हुई हैं. पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद के साथ हाथ क्या मिला लिया पाकिस्तान में तो जैसे बवाल ही मच गया है. यूएई के राष्ट्रपति से हाथ मिलाते हुए उनकी तस्वीर पूरे देश में खूब वायरल हो रही है.

पाकिस्तान के लोग इस तस्वीर को लेकर अजीब ओ गरीब प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आज के जमाने के लोग इसे पूरी तरह से ठीक बता रहे हैं तो कुछ लोग इसे गलत करार दे रहे हैं. उनका कहना है कि ये शरियत यानी की इस्लामी कानूनों के खिलाफ हैं.

सोशल मीडिया पर जंग छिड़ी

सोशल मीडिया पर इमरान खान, शहबाज शरीफ और मरियम नवाज के समर्थकों के बीच तो जैसे जंग छिड़ी हुई है. लोगों के अलग अलग रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. इमरान खान के सपोर्टरों का कहना है कि ये पाकिस्तान के लिए शर्म की बात है तो मरियम नवाज के समर्थक भी उनको ये याद दिला रहे हैं कि इमरान खान भी सत्ता में रहते हुए गैर महिलाओं से हाथ मिलाते रहे हैं.

क्यों ट्रोल हो रही मरियम नवाज 

मरियम नवाज सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रही हैं. कुछ लोगों का कहना है कि मरियम नवाज को जब जांच एजेंसियों के सामने पेश होना था तो उन्होंने ये कहा था कि सभी व्यक्ति गैर महरम होंगे और वो उनके सामने कंफर्टेबल नहीं हो पाएंगी इसलिए वे जांच में शामिल नहीं होंगी.

सोशल मीडिया पर रिएक्श

सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक महिला (जोहा) ने मरियम नवाज के यूएई के राष्ट्रपति के साथ हाथ मिलाने को लेकर कहा कि इस दौरान आपका इस्लामी नजरिया कहां चला गया? सिर्फ महिला के मामले में धर्म को घसीटने और पुरुष के मामले में इसे अनदेखा करने के बजाय नफरत करने के लिए कुछ और ढूंढ कर ले आएं. नॉर्मल हाथ मिलाने से आपको इतनी परेशानी हो रही है. ये पोस्ट लिखते समय महिला ने इमरान खान की दूसरे देश की महिलाओं के साथ हाथ मिलाते हुए तस्वीर भी शेयर की. इसके जवाब में एक पुरुष ने कहा कि यहां बात हाथ मिलाने की है ही नहीं, बात ये है कि जब मरियम नवाज को जांच एजेंसी के सामने पेश होना था तो वह गैर मर्दों से भरे कमरे में नहीं जाना चाहती थी. अब सब महरम हो गए?

 

 

‘इज्जत की तो कद्र ही नहीं है’

नादिया मुखतार नाम की एक महिला यूजर ने लिखा कि मरियम नवाज ने यूएई के राष्ट्रपति का हाथ दोनों हाथों से पकड़ा था और उनको जाने ही नहीं दे रही थी. वहीं एक और यूजर ने लिखा कि मरियम नवाज को देश के सम्मान और अपनी इज्जत की कोई कद्र ही नहीं है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here