ईसीयू में लाइफ सपोर्ट पर राजू श्रीवास्तव, शरीर में अब होने लगा मूवमेंट

0
144

फेमस स्टैंड-अप कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हैं। राजू के बिजनेस मैनेजर के मुताबिक, अब कॉमेडियन की हालत में थोड़ा सुधार है। हालांकि वह अब भी आईसीयू में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं। मैनेजर ने बताया कि राजू पर ट्रीटमेंट का असर हो रहा है। मिली ताजा जानकारी के मुताबिक, एम्स में भर्ती कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत में थोड़ा सुधार हुआ है। उनका शरीर प्रतिक्रिया दे रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक, राजू श्रीवास्वत के हाथ-पैर प्रतिक्रिया कर रहे हैं। राजू श्रीवास्तव के परिवार ने भी इस ताजा हेल्थ अपटेड पर संतुष्टि जताई है। बता दें कि 10 अगस्त को जिम करते समय कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को हार्ट अटैक आया था। इसके बाद हालत बिगड़ने पर उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था। राजू की तबीयत जल्द ठीक हो जाए इसके लिए लाखों फैंस दुआएं कर रहे हैं। दिल्ली में मौजूद राजू श्रीवास्तव के भतीजे मयंक कौशल ने बताया कि चाचा की तबीयत में हल्का सुधार है। उन्हें 10 अगस्त के बाद से होश नहीं आया है, यह भी चिंता का विषय है। मयंक कौशल ने इस बात पर जरूर तसल्ली जताई है कि डाक्टरों के अनुसार, चाचा के हाथ-पैर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। राजू श्रीवास्तव को किसी भी प्रकार का संक्रमण न हो यह सुनिश्चित करने के लिए किसी भी रिश्तेदार, दोस्त या परिवार के सदस्यों को राजू श्रीवास्तव से मिलने नहीं दिया जा रहा है। राजू के बिजनेस मैनेजर नयन सोनी ने पीटीआई को बताया कि “राजू की हालत धीरे-धीरे बेहतर हो रही है। वह उपचार का जवाब दे रहे हैं। राजू श्रीवास्तव अमिताभ बच्चन को अपना आदर्श मानते हैं। वह उनके बिग फैन हैं, ऐसे में डॉक्टर की सलाह के बाद उनके परिवार ने बिग-बी से कहा कि जो मैसेज उन्होंने राजू के लिए लिखकर भेजे हैं, वह उन्हें रिकॉर्ड करके भेजें ताकि राजू को सुनाए जा सकें। इसके बाद अमिताभ बच्चन ने राजू श्रीवास्तव के लिए तुरंत अपने अंदाज में कई संदेश रिकॉर्ड करके भेजे हैं, इनमें से कुछ में उन्होंने कहा ‘राजू उठो, बस बहुत हुआ’, अभी बहुत काम करना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here