अमृतसर में पंजाब पुलिस ने गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल दोनों शूटर को मुठभेड़ में ढेर कर दिया इस दौरान पंजाब पुलिस के तीन जवान जख्मी हो गए शूटर जगरूप सिंह रूपा और मनप्रीत सिंह उर्फ मन्नू कुसा गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल थे और घटना को अंजाम देने के बाद ये दोनों फरार हो गए थे।
गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात
आज दोनों के भकना गांव में छिपे होने की सूचना मिलने के बाद पंजाब पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई करीब तीन घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद दोनों को ढेर कर दिया गया इससे पहले पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ को देखते हुए लोगों से घरों में रहने को कहा गया है उस स्थान से गोलियां चलने की आवाजें सुनाईं दीं जहां आरोपियों के छिपे होने की बात कही जा रही थी गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
कुसा ने मूसेवाला पर चलाई थी गोली
गौरतलब है कि गायक शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को मानसा गांव में कुछ लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी सीसीटीवी फुटेज में रूपा और कुसा 21 जून को मोगा जिले में समालसर में मोटरसाइकिल पर बैठे दिखाई दिए थे पुलिस ने छह हमलावरों की पहचान की है, जो हत्या में शामिल दो मॉड्यूल का हिस्सा थे।
कुसा और रूपा ने एक कार छीनी और भाग गए
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने तीन शूटर – प्रियव्रत फौजी, कशिश और अंकित सिरसा को पहले पकड़ा था रूपा और कुसा दूसरे मॉड्यूल का हिस्सा थे समझा जाता है कि कुसा ने मूसेवाला पर गोली चलाई थी कुसा और रूपा 29 मई को मानसा जिले के जवाहर के गांव में मूसेवाला की कार का पीछा कर रहे थे यह दोनों टोयोटा कोरोला कार में थे हत्या को अंजाम देने के बाद कुसा और रूपा ने एक कार छीनी और भाग गए यह कार बाद में मोगा जिले में खड़ी पाई गई।