सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले में पंजाब पुलिस को मिली लॉरेंस बिश्नोई की 7 दिनों की रिमांड

0
198
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले में पंजाब पुलिस को मिली लॉरेंस बिश्नोई की 7 दिनों की रिमांड
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले में पंजाब पुलिस को मिली लॉरेंस बिश्नोई की 7 दिनों की रिमांड

 

सिंगर शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को आज मानसा कोर्ट में पेश किया गया। यहां से उसे पंजाब पुलिस की 7 दिनों की रिमांड पर भेजा गया है। कल ही दिल्ली की कोर्ट ने पंजाब पुलिस को बिश्नोई की ट्रांजिट रिमांड दी थी। मूसेवाला की 29 मई को जवाहरके गांव में गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। मूसेवाला हत्याकांड की जांच कर रही पंजाब पुलिस को गैंगस्टर बिश्नोई की 7 दिनों की रिमांड मिल गई है। गैंगस्टर को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया।

फेसबुक पोस्ट के जरिए मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली

पेशी के दौरान मानसा में भारी पुलिस बल तैनात रहा। खास बात है कि सिंगर की हत्या के बाद कनाडा के गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का नाम भी सामने आया था। खबरें हैं कि उसने फेसबुक पोस्ट के जरिए मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी। यह भी कहा जाता है कि वह बिश्नोई का करीबी है। कल पंजाब पुलिस ने बिश्नोई को औपचारिक रूप से गिरफ्तार करने के बाद अदालत के सामने पेश किया था। जहां से कोर्ट ने ट्रांजिट रिमांड का आदेश जारी किया। साथ ही आदेश में बिश्नोई को बुधवार को मानसा में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने की बात कही गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here