रसोई गैस की कीमतें घटा प्रधानमन्त्री नें दिया करोड़ो महिलाओं को तोहफा : रोमेश गुप्ता

0
118
रसोई गैस की कीमतें घटा प्रधानमन्त्री नें दिया करोड़ो महिलाओं को तोहफा : रोमेश गुप्ता
रसोई गैस की कीमतें घटा प्रधानमन्त्री नें दिया करोड़ो महिलाओं को तोहफा : रोमेश गुप्ता

रसोई गैस की कीमतें घटा प्रधानमन्त्री नें दिया करोड़ो महिलाओं को तोहफा : रोमेश गुप्ता

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़  ) : रक्षा बंधन के मौके पर प्रधानमन्त्री नरेंद्र,मोदी नें घरेलू रसोई गैस के सिलेंडरों में दो सौ रूपये कम कर देश की करोड़ों महिलाओं को रक्षाबन्धन की गिफ्ट दी है | यह कहना है पूर्वी दिल्ली नगर निगम शिक्षा समिति के पूर्व चेयरमेन पूर्व निगम पार्षद रोमेश चन्द्र गुप्ता का | इस राहत पर विपक्षी दलों के कटाक्ष पर रोमेश गुप्ता कहते हैं महंगाई पर हल्ला मचाने वाले दलों को यह राहत रास नहीं आ रही जिस निर्णय का उन्हें स्वागत करना चाहिए था उस पर भी कटाक्ष कर रहे हैं |

रोमेश गुप्ता कहते हैं मोदी जी नें अपने कार्यकाल के दौरान हर वर्ग के लिए काम किये हैं | देश के करोड़ों लोगो का दिल जीता है ,अनेक योजनायें बनाई जिनसे करोड़ो लोग लाभान्वित हुए | उन्होंने चुनाव के दौरान जनता से जो  भी वायदे किये थे सब पूरे किये | मोदी जी नें जिन योजनायों का शिलान्यास किया था उन सबका काम पूरा हुआ और अनेक योजनायों पर काम चल रहे है लिहाजा देश की जनता का समर्थन उनके साथ है और आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी पिछले लोकसभा चुनावों से भी अधिक सीटें जीतकर सरकार बनाएगी और मोदी जी तीसरी बार फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे | रोमेश गुप्ता कहते हैं
भाजपा ने 15 करोड़ गरीबी रेखा से नीचे जीवन व्यतीत करने वाले लोगों को ऊपर उठाया है। मोदी सरकार उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त में 75 लाख नये एल.पी.जी.कनेक्शन देगी और उज्ज्वल योजना के तहत लाभार्थियों की संख बढकर दस करोड़ से अधिक हो गाएगी | भाजपा ने जमीन से जुड़कर काम किया है और निश्चित रूप से 2024 में भाजपा की ही सरकार बनेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here