Poonch Bus Accident: जम्मू-कश्मीर पुंछ में भीषण बस हादसा, दो की मौत और 40 यात्री घायल
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आज दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। घानी मेंढर इलाके में एक पैसेंजर बस अचानक अनियंत्रित होकर सांगरा के पास मानकोट क्षेत्र में गहरी खाई में जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 40 अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। घायलों को फौरन नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल यात्रियों को जीएमसी राजौरी रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई है।
मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। शुरुआती जांच में बस के ब्रेक फेल होने की आशंका जताई जा रही है। घायलों में कई की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने का खतरा बना हुआ है। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने भी इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है और पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।