प्रदूषण नें किया दिल्ली वालों का जीना मुश्किल : परमानन्द शर्मा
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : राजधानी दिल्ली में दमघोंटू प्रदूषण नें लोगो का जीना मुहाल करके रख दिया है | यह कहना है राम नगर कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष परमानंद शर्मा का | परमानन्द शर्मा कहते हैं सांस लेने मे दिक्कत ,छाती मे जकड़न , खांसी , आँखों में जलन, छींक , नजला जुकाम, छाती मे दर्द, बेचैनी, सिर दर्द, स्किन एलर्जी आदि समस्याओं से आज दिल्ली एन सी आर के नागरिक जूझ रहे हैं । हर तीसरा व्यक्ति उपरोक्त किसी न किसी लक्षण से पीड़ित है और आने वाले कुछ दिनों तक स्थिति मे सुधार की कोई उम्मीद भी नही है क्योंकि हवा में घुला प्रदूषण रूपी जहर तब तक कम नहीं होगा जब तक तेज हवा या बारिश नहीं आती है ।
परमानन्द शर्मा कहते हैं दिल्ली में लोग बढ़ते प्रदूषण की वजह से शहर छोड़ने पर मजबूर हो रहे है लेकिन ना दिल्ली सरकार को चिंता है और ना ही केंद्र सरकार को है। माननीय सुप्रीम कोर्ट ने भी बढ़ते प्रदूषण पर चिंता प्रकट की है और दोनो सरकारों को फटकार लगाई है। परमानन्द शर्मा ने कहा कि सरकार की ऑड-इवन जैसी योजना से पहले भी जनता परेशान हो चुकी है जबकि उससे प्रदूषण कम करने में कोई राहत नही हुई थी। आम आदमी पार्टी और भाजपा की आपसी लड़ाई में दिल्ली की जनता पिस रही है और सरकार अपनी नाकामी का ठीकरा फिर जनता के सर पर फोड़ना चाहती है।