भारत की एक सुपरसोनिक मिसाइल बीते दिन अचानक फायर होने और पाकिस्तानी पंजाब के मियां चन्नू इलाके में गिरने को पड़ोसी देश भुनाने में जुटा है। इस घटना को लेकर पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोईद युसूफ ने तंज कसते हुए कहा कि इससे पता चलता है कि भारत संवेदनशील तकनीक को संभालने में सक्षम नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने दुनिया से मांग की कि वह एक बार विचार करे कि क्या भारत अपने वेपन सिस्टम की सुरक्षा तय करने में सक्षम है या नहीं। बता दे की गुरुवार को पाकिस्तानी सेना की पीआर यूनिट आईएसपीआर के डीजी मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने आरोप लगाया था कि भारत से एक फ्लाइंग ऑब्जेक्ट पाकिस्तानी पंजाब के मियां चन्नू शहर में आकर गिरा।
सिरसा से अचानक फायर हुई थी मिसाइल
दरअसल यह सुपरसोनिक मिसाइल थी जो सिरसा से अचानक फायर हुई थी और पाकिस्तान में जा गिरी थी। इस घटना की भारत सरकार ने भी पुष्टि कर दी है और मामले की जांच के लिए आदेश दे दिए हैं। भारत ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि यह संतोष की बात रही कि इसके चलते कोई जान-माल का नुकसान नहीं हो सका।