अपनी हरकतों से अभी भी बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान : विनीत जैन
* पूरा देश भारतीय सेना के साथ मजबूती से खड़ा है
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : आतंकी हमले का मुहंतोड़ जवाब मिलने के बावजूद पाकिस्तान अभी भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा | भारतीय सीमा के भीतर चोरी छिपे हमले कर निर्दोष लोगो की जान ले रहा है | और हमले के दौरान मारे गए आतंकियों को जिस तरह तरह सम्मानपूर्वक विदाई करने में जुटा यह संदेश दे रहा है जो कुछ भी हुआ उसमे उसकी ही मर्जी थी और उन्हें पाकिस्तान की ही शह मिली हुई थी | | यह कहना है भारतीय जनता पार्टी शाहदरा जिले के मिडिया प्रभारी विनीत जैन का |
विनीत जैन कहते हैं भारत की कार्रवाई को ग़लत ठहराने वाला पाकिस्तान अभी भी यह मानने के लिए तैयार नहीं है कि उसके यहां प्रशिक्षित आतंकवादियों ने पहलगाम में जो हरकत की उसी का अंजाम भुगतने के लिए भारत ने उसे मजबूर कर दिया है |
विनीत जैन कहते हैं आतंकी ठिकानों पर भारत की कड़ी कार्रवाई के बाद भी पाकिस्तान इससे कोई सबक सीखने के लिए तैयार नहीं है और अब पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा भारत- पाक नियंत्रण रेखा के पार से पिछले कई दिनों से गोलीबारी की जा रही है उसमें कई निर्दोष भारतीय नागरिकों की मौत हो गई है जबकि भारतीय सेना ने आपरेशन सिंदूर के दौरान इस बात की पूरी सावधानी बरती कि आतंकी ठिकानों पर निशाना साधते वक्त किसी निर्दोष पाकिस्तानी की जान न
जाए।पुरानी हरकतों से बाज नहीं आना उसकी हताशा का ही प्रतीक लगता है | विनीत जैन कहते है पाकिस्तान पर कभी भी भरोसा नहीं किया जा सकता | वहां की सरकार और सेना में ही हमेशा विरोधाभास रहता है पता ही नहीं चलता सरकार झूठ बोल रही है या सेना | लेकिन पाकिस्तान की इन हरकतों पर भारतीय सेना पैनी नजर रखे हुए है इसलिए केंद्र सरकार द्वारा बुलाई गई दूसरी सर्वदलीय बैठक में रक्षा मंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है। विनीत जैन कहते हैं पाकिस्तान गफलत तथा भारी गलतफहमी का शिकार है उसे भारत की सहनशीलता की परीक्षा नहीं लेनी चाहिए | विनीत जैन कहते है पूरा देश भारतीय सेना के साथ मजबूती से खड़ा है ,पाकिस्तान को यह समझ लेना चाहिए



