रामलीला मैदान में आयोजित ‘महंगाई पर हल्ला-बोल’ रैली में राहुल गांधी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘बीजेपी और आरएसएस के लोग देश को बांटते हैं और जान बूझकर लोगों में भय पैदा करते हैं। एयरपोर्ट, पोर्ट, सड़क, सेल फोन, तेल सब कुछ इन दोनों के हाथ मे जा रहा है। इस डर और नफरत का फायदा किसको मिल रहा है?’ राहुल गांधी ने यह भी कहा कि बीजेपी संसद के सत्रों में बेरोजगारी, महंगाई जैसे मुद्दों पर बोलने नहीं देती। मीडिया के समर्थन के बिना पीएम मोदी कभी प्रधानमंत्री नहीं हो सकते। देश की पूरी सत्ता दो उद्योगपतियों के हाथ में है। सरकार सारा काम उद्योगपतियों के इशारे पर करती है। देश की हालत आपको दिख रही है। देश में क्या हो रहा है, वो आपसे छिपा नहीं है। जब से बीजेपी की सरकार आई है, तब से देश में नफरत और विरोध बढता जा रहा है। भारत में नफरत बढ़ रही है। डर बढ़ता जा रहा है. महंगाई, बेरोजगारी का डर बढ़ता जा रहा है. नफरत से लोग बंटते हैं। देश बंटता हैं. उन्होंने आगे कहा, ‘क्या इस डर और नफरत का फायदा देश के गरीब को मिल रहा है? मोदी सरकार ने आज तक किसकों फायदा दिया है। मोदी ने नोटबंदी की. क्या इसका फायदा गरीबों को मिला। सिर्फ उद्योगपतियों के कर्ज माफ किए गए. मगर किसानों के कर्ज माफ नहीं किए गए। हमारी UPA सरकार ने 27 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला था। हमने नरेगा, भोजन का अधिकार और कर्ज माफी के जरिए ऐसा किया था। लेकिन बीजेपी की मौजूदा सरकार ने 23 करोड़ लोगों को फिर से गरीबी में धकेल दिया। जो काम कांग्रेस ने 10 सालों में पूरा किया। वो काम बीजेपी ने 8 सालों में खत्म कर दिया। आज भारत का नागरिक मुश्किल में है. GST ने छोटे कारोबारियों को खत्म कर दिया। आप पूछते हैं कि कांग्रेस ने आखिर किया किया। मैं बताता हूं कि 70 सालों में कांग्रेस ने ऐसी मंहगाई किसी को कभी नहीं दिखाई।