जल संकट पर संदीप कपूर नें कहा समस्याओं से भागना आप पार्टी की पुरानी आदत

0
33
जल संकट पर संदीप कपूर नें कहा समस्याओं से भागना आप पार्टी की पुरानी आदत
जल संकट पर संदीप कपूर नें कहा समस्याओं से भागना आप पार्टी की पुरानी आदत

जल संकट पर संदीप कपूर नें कहा समस्याओं से भागना आप पार्टी की पुरानी आदत

* दूसरों पर दोष लगाना ही रह गया है इनका काम

– शिवा कौशिक-

नई दिल्ली ,आम आदमी पार्टी कोई कार्य तो करती नहीं फिर जब भी दिल्ली में कोई समस्या आती है उस के लिए दूसरों पर आरोप लगाना शुरू कर देती है, आम आदमी पार्टी शासन करने के उपयुक्त नहीं है और तुरंत ही आम आदमी पार्टी को दिल्ली का शासन छोड़ देना चाहिए, ऐसा कहना है कृष्णा नगर वार्ड के निगम पार्षद संदीप कपूर का। दिल्ली में पानी की किल्लत की समस्या पर बात करते हुए संदीप कपूर ने कहा कि जिस समय आपके ऊपर जिम्मेदारी है जैसे आतिशी के ऊपर दिल्ली के लोगों को पानी देने की जिम्मेदारी है और अगर उस समय में आप कोई दूसरा काम करते है तो वो जिम्मेदारी से भागने में गिना जाता है क्योंकि अगर आतिशी दो घंटे के धरने पर बैठकर दिनभर आराम कर रही है, अफसरों की समीक्षा बैठक नहीं ले रही है, निरीक्षण नहीं कर रही है तो इसका मतलब यह है कि दिल्ली के लोगों को हो रही पानी की किल्लत की समस्या को दूर करने में आपकी दिलचस्पी है ही नहीं, आप को तो धरने पर बैठकर इस मुद्दे पर राजनीति करनी है।

संदीप कपूर ने आगे कहा कि गर्मियां आने से पहले जब आपको पता था कि हरियाणा राज्य आपको इतना पानी देगा तो अगर दिल्ली को उससे अधिक पानी की जरूरत है तो आपको अपने आंतरिक स्रोतों से पानी की अधिक मांग को पूरा करना चाहिए था और उस के लिए यह तय हुआ था कि जब दिल्ली में बारिश आती है तो आप दिल्ली में तालाब बनाएंगे, झीलें बनाएंगे जिससे इन तालाब और झीलों में पानी एकत्रित होगा और फिर पांच सौ से अधिक ट्यूबवेल लगा कर गर्मी में दिल्ली के उन इलाकों में पानी पहुंचाएंगे जहां पानी की कमी होगी तो न तो आम आदमी पार्टी ने यह लॉन्ग टर्म काम किया और न ही आम आदमी पार्टी ने शॉर्ट टर्म काम किया जैसे नहर की मरम्मत करना, प्लांट्स की स्टोरेज कैपेसिटी को बढ़ाना, प्लांट्स की मेंटेनेंस करना तो न तो आपने लॉन्ग टर्म काम किया और न ही शॉर्ट टर्म काम किया और अब जब दिल्ली की जनता को पानी की किल्लत की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आपने अपनी कमी को छुपाने के लिए गेंद हरियाणा के पाले में डाल दी और दिल्ली की जनता को बेवकूफ बना रहे है।

संदीप कपूर ने आगे कहा कि धरने देने से अगर देश चलता हो, राज्य चलता हो तो मुझे ऐसा लगता है कि फिर सारे नेताओं को धरने पर ही बैठ जाना चाहिए, काम नहीं करना चाहिए। संदीप कपूर ने आगे कहा कि यह जो काम आम आदमी पार्टी और आतिशी कर रहे है यह समस्या से भागने की और दूसरों पर आरोप लगाने की इनकी पुरानी आदत है। संदीप कपूर ने आगे कहा कि आज भी हरियाणा दिल्ली को अपने हिस्से से 17.5 प्रतिशत अधिक पानी दे रहा है और उसके बावजूद भी आम आदमी पार्टी दिल्ली में पानी की किल्लत की समस्या के लिए हरियाणा सरकार को दोष देने में लगी हुई है। संदीप कपूर ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी और उनके नेताओं को न तो मैनेजमेंट के गुण आते है और न ही इनको काम करने का तरीका आता है इसलिए दिल्ली में जब गर्मी होती है तो गर्मी का प्रकोप बढ़ता है, प्रदूषण बढ़ता है, पानी की किल्लत की समस्या सामने आती है, बाढ़ के समय में बाढ़ आती है तो इसलिए दिल्ली में हर मौसम में कोई न कोई समस्या आती है और आम आदमी पार्टी वाले उस समस्या को सुलझाने के बजाए उसके लिए किसी और को जिम्मेदार बना देते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here