विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग में पौधारोपण किया गया : संजय गहलोत
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग में पौधारोपण किया गया इस सम्बंध में आयोग के चेयरमैन संजय गहलोत ने कहा कि बड़ा इतेफाक़ है कि विश्व पर्यावरण दिवस के आसपास ही मेरा जन्मदिवस होता है लिहाज़ा प्रत्येक वर्ष हम पर्यावरण दिवस में खूब बढ़चढ़कर हिस्सा लेते है और पेड़ पौधे लगाने का कार्य कार्य करतें है।
आयोग के चेयरमैन संजय गहलोत ने कहा कि हमें पर्यावरण के प्रति सजग रहकर रक्षा एवं संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध होना चाहिए । उन्होंने कहा कि हमें प्लास्टिक का उपयोग भी कम करना चाहिए। इस मौके पर कई पौधे करोल बाग स्थित सफाई कर्मचारी आयोग कार्यालय पर लगाये गए जिसमें आयोग के वरिष्ठअधिकारियों ने भी हिस्सा लिया ।