सिख बटालियन की तर्ज पर अब MP में भी बनेगी आदिवासी बटालियन, खंडवा में बोले मंत्री विजय शाह
खंडवा में पत्रकारों से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री विजय शाह ने बड़ी बात कही. उन्होंने एलान किया विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए आविदासी बटालियन बनाई जायेगी.
मध्य प्रदेश में सिख बटालियन की तर्ज पर आदिवासी बटालियन बनाई जायेगी. कैबिनेट मंत्री विजय शाह मुख्यमंत्री मोहन यादव को प्रस्ताव देने जा रहे हैं. प्रस्ताव में मध्य प्रदेश की विलुप्त होती सहरिया बैगा और भारिया जनजातीय को मुख्यधारा से जोड़ने की बात कही गयी है.
मंत्री विजय शाह ने कहा कि आदिवासियों की विलुप्त होती जनजातियों का संरक्षण के लिए जरूरी है कि विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जाये. विशेष तौर पर रोजगार के साधन मुहैया कराये जायें. जनजातीय इलाकों में बुनिदायी सुविधाओं का विकास किया जाये.
मध्य प्रदेश में आदिवासी बटालियन पर क्या बोले मंत्री विजय शाह?
मंत्री विजय शाह खंडवा में मीडिया से बात कर रहे थे. उन्होंने बताया कि आदिवासियों की 46 जातियां हैं. तीन जातियों में सहरिया, बैगा और भारिया विलुप्त होने के कगार पर हैं. जनजातियों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने 25 करोड़ रुपये का फंड जारी किया है. फंड के इस्तेमाल की जानकारी अलग से मिलेगी. मंत्री विजय शाह ने कहा कि विलुप्त होती आदिवासियों की जनजातियों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ना जरूरी है.