लोगों की जेबों पर डाका डालना शुरू किया केजरीवाल सरकार नें : संदीप कपूर
* पहले बिजली,अब प्रदूषण जांच के दाम बढ़ाये
– शिवा कौशिक –
नई दिल्ली ,दिल्ली में हर दिन रिकॉर्ड टूट रहे है लेकिन दिल्ली के विकास के नहीं, दिल्ली के विनाश के, आम आदमी पार्टी दिल्ली में जनहित के कार्य करने का प्रयास करे या न करे लेकिन हां आम आदमी पार्टी दिन प्रतिदिन दिल्ली की जनता की जेब खाली करने का पूरा प्रयास कर रही है और दिल्ली की जनता की जेब खाली करने के उद्देश्य से दिन प्रतिदिन किसी न किसी चीज़ के दाम बढ़ाने में लगी हुई है, जी हां पहले दिल्ली में बिजली वितरण कंपनियों के द्वारा पीपीएसी में 8.75 प्रतिशत की बढ़ोतरी होने की वजह से दिल्लीवासियों के बिजली के बिलों में बढ़ोतरी होने पर और अब दिल्ली सरकार के द्वारा प्रदूषण जांच की दरों को बढ़ाने पर ऐसा कहना है कृष्णा नगर वार्ड के निगम पार्षद संदीप कपूर का। प्रदूषण जांच के दामों को बढ़ाते हुए दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि प्रदूषण जांच के दामों को बढ़ाते हुए इस बात को भी ध्यान में रखा गया है कि 2011 से पीयूसी सर्टिफिकेट बनवाने के दाम नहीं बढ़े है और यह संशोधन इस बात को भी सुनिश्चित करेगा कि पॉल्यूशन जांच केंद्र कुशलतापूर्वक काम करना जारी रख सके और लोगों को क्वालिटी सर्विसेज मिलती रहे जिसपर संदीप कपूर ने कहा कि प्रदूषण जांच कोई सोना या चांदी है जिसके दाम अगर नहीं बढ़े तो बढ़ने जरूरी है, प्रदूषण जांच केंद्रों पर वो ही मशीन है जो पहले से इस्तेमाल हो रही है, नया कुछ किया नहीं तो दाम किस लिए बढ़ाए गए |
संदीप कपूर ने आगे कहा कि पहले भी तो मुनाफा हो ही रहा था अब जो पैसे बढ़े है वो सीधा सरकार की जेब में जाएंगे। संदीप कपूर ने आगे सवाल किया कि प्रदूषण जांच केंद्रों पर लोगों को ऐसी कौन सी सुविधा देती है दिल्ली सरकार जिसके लिए दाम बढ़ाए गए है | संदीप कपूर ने कहा कि अभी तक भी लोग अपनी गाड़ियों का प्रदूषण जांच करवा रहे थे और अब जब प्रदूषण जांच के दाम बढ़ गए हैं तब भी लोग अपनी गाड़ियों का पॉल्यूशन कराएंगे ही लेकिन आज मैं एक सीधा सीधा सवाल दिल्ली सरकार से पूछता हूं कि जनता तो दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए अपना फर्ज निभा रही है लेकिन जो पार्टी पिछले चार से भी अधिक वर्षों से दिल्ली की सत्ता पर बैठी है उसने इन पिछले सालों में दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए क्या क्या प्रयास किए आज आम आदमी पार्टी इस बात का जवाब दें?
संदीप कपूर ने आगे कहा कि आप के मंत्री कैलाश गहलोतजो यह बात कह रहे हैं कि प्रदूषण जांच के दर बढ़ने से लोगों को ज्यादा अच्छी सर्विस मिलेगी मैं उनसे यह कहना चाहता हूं कि लोगों को अच्छी सर्विस तो तब मिलेगी न जब दिल्ली सरकार कुछ काम करेगी, दिल्ली सरकार घोटाले करने के अलावा और कोई काम करती ही कहां है। संदीप कपूर ने आगे कहा कि दिल्ली की सत्ता पर बैठी आम आदमी पार्टी इस समय धूर्तता की सारी हदों को पार कर चुकी है, दिल्ली सरकार सिर्फ और सिर्फ अपने मंत्रियों की जेबों को भरने का मौका तलाश रही है, आम आदमी पार्टी को दिल्ली की जनता के विकास
से कोई लेना देना नहीं है। संदीप कपूर ने आगे कहा कि आज मैं इस बात को दावे से कहता हूं कि दिल्ली की सत्ता पर बैठी आम आदमी पार्टी सरकार अपने दिन गिनना शुरू कर दे क्योंकि आने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी का सूपड़ा साफ होने वाला है और आम आदमी पार्टी के दिल्ली की सत्ता पर बैठने के दिन समाप्त होने वाले है।