हटाए गए ब्लॉक अध्यक्षों की जगह नये अध्यक्ष बनेंगे एक माह बाद
* पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के बाद और भी जाएंगे बदले
– अश्वनी भारद्वाज –
नई दिल्ली , दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव नें कांग्रेस संगठन में जमीनी स्तर पर पेंच कसने शुरू कर दिए है | लंबी कवायद के बाद आखिर बीती रात उन्होंने करीब पांच दर्जन ब्लाक अध्यक्षों को पद मुक्त करने का फरमान जारी कर दिया | हालंकि इनमें से कई तो पहले ही अपने पद से खुद लिखित में इस्तीफ़ा दे चुके थे और कई काम नहीं करने की इच्छा व्यक्त कर चुके थे | देवेन्द्र यादव की तरफ से जारी बयान में यह कहा गया है केवल उन ब्लाक अध्यक्षों को कार्यमुक्त किया जा रहा है जो पिछले काफी समय से जिला तथा प्रदेश सन्गठन की गतिविधियों में शामिल नहीं हो रहे थे उन्हें पदमुक्त किया जाता है |
उल्लेखनीय है गत दिनों दिल्ली कांग्रेस नें 280 ब्लाक अध्यक्षों की संख्या को 250 कर दिया था | बताया गया था निगम चुनावों में केवल 250 वार्ड बचे थे लिहाजा 280 ब्लाक का कोई मतलब नहीं बनता | इसी तरह कई ब्लाक अध्यक्षों के पद तो खुद ही खत्म हो गए थे जबकि कुछ विधानसभाओं के तहत निगम वार्डों की संख्या बढ़ गई थी वहां अभी नये ब्लाक अध्यक्षों की नियुक्ति होनी है | इसके अलावा बीते दिनों जिला स्तर पर भी तीन-तीन पर्यवेक्षक लगाये गए थे जिनकी रिपोर्ट भी अभी पेंडिंग है हालांकि कुछ पर्यवेक्षक अपनी रिपोर्ट दे चुके हैं कुल मिलाकर अभी पर्यवेक्षकों तथा जिला अध्यक्षों की रिपोर्ट पर भी मंथन होना है | ऐसे में माना जा रहा है इन रिपोर्टों के बाद ब्लाक स्तर पर अभी और भी बदलाव होने हैं | इस बाबत दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेद्र यादव कहते हैं हटाये गए ब्लाक अध्यक्षों तथा दूसरी रिपोर्टों के बाद नये लोगो को जिम्मेदारी देने से पहले उनके काम को देखा जाएगा और जो लोग काबिल होंगे तथा हमें लगेगा कि ये ब्लाक चलाने में सक्षम है तो उन्हें ही नई जिम्मेदारी दी जायेगी | कुल मिलाकर यह माना जा रहा है कांग्रेस सन्गठन में अब केवल उन्ही लोगो को महत्व देने जा रही है जो सन्गठन की गतिविधियों में सक्रिय रूप से भागेदारी देंगें | उल्लेखनीय है अभी प्रदेश कांग्रेस की टीम के साथ-साथ विधानसभा चुनावो के मद्देनजर कई महत्वपूर्ण समितियों का गठन भी होना है लिहाजा माना जा रहा है हवा हवाई लोगो के दिन अब कांग्रेस में लदने जा रहे है केवल जमीनी स्तर पर काम करने वाले लोगो को ही आगे महत्व दिया जाएगा | आज बस इतना ही …