आज नेपाल के खोतंग जिले में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये। रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता छह मापी गई। राहत की बात ये रही कि इससे किसी तरह की क्षति या किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। काठमांडू से 147 किमी दक्षिण-पूर्व में इसका केंद्र था। नेपाल में भूकंप के कारण बिहार के कुछ जिलों में भी इसके झटके महसूस किए हैं। राजधानी पटना समेत सहरसा, पूर्णिया, मधेपुरा, कटिहार, अररिया, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी और मोतिहारी सहित कई जिलों में हल्के झटके महसूस किये गए। हालांकि कहीं से भी अभी तक जानमाल या किसी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं है। ‘नेशनल सीस्मोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर’ ने बताया कि सुबह आठ बजकर 13 मिनट पर आये भूकंप का केंद्र काठमांडू से 450 किलोमीटर पूर्व में मार्टिनबिर्ता में था। भूकंप का झटका काठमांडू घाटी के साथ-साथ पूर्वी नेपाल के अन्य जिलों मोरंग, झापा, सुनसारी, सप्तरी और तपलेजंग में भी महसूस किया गया।