राजकुमार राव के करियर की बनी सबसे बड़ी ओपनर,‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ ने पहले दिन की छप्परफाड कमाई

0
46
Oplus_131072

‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ ने पहले दिन की छप्परफाड कमाई, राजकुमार राव के करियर की बनी सबसे बड़ी ओपनर

‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ को रिलीज के पहले दिन दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. राजकुमार-जाह्नवी की इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर शानदार कलेक्शन किया है.

राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर स्टारर ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्म थी. क्रिकेट और रोमांस के तड़के वाली इस फिल्म का खूब प्रमोशन किया गया था. काफी हाईप के बीच ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और इस फिल्म को दर्शकों से बेहद पॉजिटिव रिस्पॉनस मिला है और इसने दमदार ओपनिंग की है. चलिए यहां जानते हैं ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ ने रिलीज के पहले दिन कितना कलेक्शन किया है.

‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ ने रिलीज के पहले दिन कितनी की कमाई?

‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ काफी उम्मीदों के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म में राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर ने लीड किरदार निभाया है. इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से पॉजिटिव रिव्यू मिला है. सोशल मीडिया पर भी फिल्म की काफी तारीफ हो रही है. खासतौर पर राजकुमार और जाह्नवी की एक्टिंग ने लोगों का दिल जीत लिया है. रिलीज के पहले दिन इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में काफी भीड़ नजर आईं और इसी के साथ ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ ने काफी शानदार ओपनिंग की है. वहीं अब फिल्म की रिलीज के पहले दिन की कमाई के आंकड़े आ गए हैं. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ के ओपनिंग डे कलेक्शन के आंकड़े शेयर किए हैं.

तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है जिसके मुताबिक ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ ने रिलीज के पहले दिन 6.85 करोड़ का कलेक्शन किया है.

‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ को सिनेमा लवर्स डे पर रिलीज होने का मिला फायदा

‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ ने कई दिनों से ठंडे पड़े बॉक्स ऑफिस पर गर्मा का माहौल बढ़ा दिया है. इस फिल्म की ओपनिंग काफी शानदार रही है. दरअसल फिलम ने रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग में अच्छा कलेक्शन कर लिया था. राजकुमार राव और जाह्वी कपूर की फिल्म ने 2024 की रिलीज ‘फाइटर’, ‘बड़े मियां छोटे’ मियां सहित कईं बड़ी फिल्मों के एडवांस बुकिंग कलेक्शन का रिकॉर्ड ब्रेक किया.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबकि ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ ने पहले दिन की एडवांस बुकिंग में 2.15 लाख रुपये का कारोबार किया. वहीं फाइटर ने पहले दिन की एडवांस बुकिंग में करीब 1.45 लाख और बड़े मियां छोटे मियां ने 1.03 लाख का बिजनेस किया था. वहीं ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ को सिनेमा लवर्स डे पर रिलीज होने का भी फायदा मिला. दरअसल इस खास मौके के चलते फिल्म के टिकट 99 रुपये में अवेलेबल थे. ऐसे में ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ को सिनेमाघरों में खूब दर्शक मिले. वहीं वीकेंड पर भी इस फिल्म के बंपर कमाई करने की उम्मीद है.

‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ की स्टार कास्ट और कहानी

‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ का निर्देशन शरण शर्मा ने किया है. यह फिल्म एक ऐसे जोड़े की कहानी है जो क्रिकेट से प्यार करता है. । फिल्म इस बारे में है कि कैसे एक असफल क्रिकेटर अपनी पत्नी को उसके सपने हासिल करने में मदद करता है. लेकिन ये उतना आसान नहीं है जितना लगता है! फिल्म में राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर के अलावा कुमुद मिश्रा, अभिषेक बनर्जी, जरीना वहाब और राजेश शर्मा जैसे शानदार कलाकारों ने काम किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here