मोदी सरकार नें बहादुरी के साथ पूरे किये 11 साल में अपने संकल्प : दीपक गाबा
राष्ट्रीय सुरक्षा और वैश्विक पहचान पर जोर दिया
– हर्ष भारद्वाज –
नई दिल्ली ,मोदी सरकार के 11 साल सचमुच बेमिसाल है | उनका जो संकल्प था वे सभी संकल्प को बहादुरी के साथ पूरा किया है | यह कहना है भारतीय जनता पार्टी शाहदरा जिले के अध्यक्ष दीपक गाबा का | दीपक गाबा कहते हैं मोदी सरकार के 11 साल विकसित भारत का अमृत काल है | 11 साल में भारत की तस्वीर बदली और मोदी सरकार की नीतियां विश्व के लिए रोल मॉडल बना है |
दीपक गाबा कहते हैं कि इन 11 साल में भाजपा की सरकार ने गरीब कल्याण, कृषि सुधार, महिला सशक्तिकरण, युवा रोजगार, राष्ट्रीय सुरक्षा और वैश्विक पहचान पर जोर दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 11 सालों में सिर्फ सत्ता ही नहीं बदली बल्कि देश के विकास की परिभाषा और दिशा दोनों बदल गई | दीपक गाबा कहते हैं कि हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन उपलब्धियां को जन जन तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर जाना होगा और जनता को बताना होगा क्या-क्या उपलब्धियां है 11 साल की नरेंद्र मोदी सरकार की |
दीपक गाबा कहते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के सालों में सिर्फ सत्ता नहीं बदली बल्कि देश के विकास की परिभाषा और दिशा दोनों ही बदल गईं | ”विकसित भारत का अमृत काल: सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण के 11 साल”.नामक पुस्तक में सरकार द्वारा तैयार की गई इस पुस्तिका में 14 अध्यायों के ज़रिए बताया गया है कि कैसे 2014 में पीएम बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने शासन का एक नया मॉडल गढ़ा. एक ऐसा मॉडल जो अब दुनिया भर के लिए समावेशी विकास का उदाहरण बन गया है |
दीपक गाबा कहते हैं मोदी सरकार की सोच सिर्फ शहरों में नहीं रुकी. कृषि सुधार, बीज से बाजा तक की आधुनिक व्यवस्था, और आय बढ़ाने की योजनाएं… इन सबने ग्रामीण भारत को नई दिशा दी. वहीं महिलाएं अब सिर्फ योजनाओं की लाभार्थी नहीं, विकास की अगुवा बन गई हैं. सुकन्या समृद्धि योजना,
उज्ज्वला योजना और महिला नेतृत्व को पहली बार नीति निर्माण में केंद्र में रखा गया |
दीपक गाबा कहते हैं भारत की सबसे बड़ी ताकत यहां की युवा आबादी है. अब सिर्फ रोजगार ढूंढ़ने वाली नहीं बल्कि रोजगार देने वाली पीढ़ी बन रही है. डिजिटल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, स्किल इंडिया जैसे अभियानों ने युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने का सपना सच कर दिखाया है | दीपक गाबा कहते हैं 11 साल के शासन में मोदी सरकार नें सभी वर्गो के लिए काम किये है सबसे बड़ा काम तो यह रहा देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अनेक कदम उठाये गए हैं |