विधायक डॉ. अनिल गोयल ने कृष्णा नगर में धोबी समाज के लिए दो नई दुकानों का उद्घाटन किया

0
38

विधायक डॉ. अनिल गोयल ने कृष्णा नगर में धोबी समाज के लिए दो नई दुकानों का उद्घाटन किया

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) :

डॉ. अम्बेडकर जयंती के पावन अवसर पर, कृष्णा नगर के भा.ज.पा. विधायक डॉ. अनिल गोयल ने 14 ब्लॉक, गीता कॉलोनी में धोबी समाज के लिए दो नई दुकानों (दुकान यूनिट्स) का उद्घाटन किया। इन दुकानों में छांव, प्लेटफॉर्म, प्रेस और इलेक्ट्रिकल पावर प्वाइंट जैसी सुविधाएं प्रदान की गई हैं, जिससे समाज के लोगों को बेहतर और सम्मानजनक कार्य करने का माहौल मिलेगा। इस अवसर पर डॉ. गोयल ने धोबी समाज की समाज में भूमिका पर प्रकाश डाला। “यह समाज दिन-रात मेहनत करता है, समाज की स्वच्छता बनाए रखता है, और सभी के कपड़े धोकर साफ करता है। डॉ. गोयल ने 1993 में तत्कालीन मुख्यमंत्री मदनलाल खुराना द्वारा शुरू की गई हर विधानसभा में 5 धोबी घाट बनाने की पहल का उल्लेख किया। उन्होंने कहा, “27 सालों में इस दिशा में कोई खास कदम नहीं बढ़ाया गया। लेकिन अब, भा.ज.पा. सरकार का यह संकल्प है कि हम हर विधानसभा क्षेत्र में कम से कम 25 धोबी दुकानों का निर्माण करेंगे ताकि धोबी समाज को सम्मान और रोजगार मिल सके। डॉ. गोयल ने इस कार्य में भा.ज.पा. के केंद्रीय और राज्य नेतृत्व, विशेषकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया और कहा कि उनका “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास” का दृष्टिकोण इस पहल का मुख्य आधार है। साथ ही श्रीमती रेखा गुप्ता जी और अन्य भा.ज.पा. संगठन के नेताओं का इस विशेष दिन पर समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here