मनीषा आशीष पूनिया नें 51 बसों के माध्यम से करायी तीन हजार लोगो को यात्रा

0
42
मनीषा आशीष पूनिया
मनीषा आशीष पूनिया नें 51 बसों के माध्यम से करायी तीन हजार लोगो को यात्रा

मनीषा आशीष पूनिया नें 51 बसों के माध्यम से करायी तीन हजार लोगो को यात्रा

* हर्ष मल्होत्रा ने दिखाई हरी झंडी

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : सुभाष मौहल्ला वार्ड की निगम पार्षद मनीषा आशीष पुनिया की अगुवाई में भाजपा द्वारा परिवर्तन यात्रा की शुरुआत हुई । जिसमें हजारों लोगों को परिवर्तन यात्रा के माध्यम से जोड़ा गया हजारों की भीड़ का नेतृत्व कर रही निगम पार्षद मनीषा आशीष पुनिया ने बताया कि दिल्ली में परिवर्तन क्यों जरूरी है साफ हवा साफ पानी दिल्ली में अब मिलता नहीं इस भ्रष्टाचारी सरकार से मुक्ति के लिए हजारों लोगों के साथ वृंदावन गोवर्धन
में प्रभु की पूजा कर दिल्ली से भ्रष्टाचारी सरकार से मुक्ति की कामना करी और श्रद्धालु से अपील की की यात्रा से आने के बाद आम आदमी पार्टी की कुरीतियों को जनता के बीच जाकर उजागर करें

बटेंगे तो कटेंगे और एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे के नारे आज प्रमाणिकता से लोगों को समझ में आ रहे हैं परिवर्तन यात्रा में मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे भारत सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने 51 बसों को हरी झंडी दिखाई और श्रद्धालुओं से कहा कि अब के जब बांके बिहारी जाएंगे तो यह प्रार्थना करके आए की दिल्ली को एक भ्रष्टाचारी सरकार से मुक्ति मिले और यह जो माताएं बहने बैठी हैं इन माता बहनों को विश्वास दिलाता हु अगर भाजपा सरकार दिल्ली में बनेगी तो भाजपा के अन्य राज्यों की तरह महिला सम्मान निधि के रूप में ₹2100 महीना दिया जाएगा यह पहले बजट में पास होगा आयुष्मान योजना को का लाभ दिल्ली की जनता को मिल सकेगा और नरेंद्र मोदी जी के साथ डबल इंजन की सरकार दिल्ली में दिल्ली के रफ्तार वापसी लाएगी प्रदेश उपाध्यक्ष लता गुप्ता ने महिलाओं को राजनीति में अग्रिम भूमिका में भाग लेने का आग्रह किया मातृशक्ति की भागीदारी बिना कोई भी कार्य अधूरा है

उन्होंने रानी लक्ष्मीबाई जैसी वीरांगनाओं से लेकर अनेक वीरांगनाओं के उदहरण दिए और कार्यक्रम की बधाई करते हुए बताया कि भाजपा का तो मूल मंत्र ही सेवा करना है उसी क्रम में आज इन श्रद्धालु को परिवर्तन यात्रा के रूप में निशुल्क यात्रा कराई जा रही है आशीष पुनिया ने बताया की दिल्ली की जनता केजरीवाल सरकार की कुरीतियों के कारण त्रस्त है जनता इनका झूठ का पर्दाफाश करने के लिए तैयार है और भोली भाली सूरत दिखाकर इन्होंने दिल्ली की जनता के साथ जो धोखा किया है आने वाले विधानसभा चुनाव में दिल्ली की जनता इन भ्रष्टाचारियों को सबक सिखाने के लिए तैयार बैठी है कार्यक्रम में निगम पार्षद मुकेश बंसल ,सचिन शर्मा, मंडल अध्यक्ष योगेश पाराशर, जयप्रकाश ,अश्वनी शर्मा ,सुमित धनखड़ ,प्रियंका शर्मा सहित हजारों भाजपा कार्यकर्ता वे स्थानीय जनता उपस्थित रही |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here