मेट्रो वेस्ट कंपनी के सहयोग से किया लोगो को जागरूक : मुकेश बंसल
* कर्दम पुरी वार्ड में चलाया विशेष अभियान
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : डेंगू व मलेरिया से बचाव हेतु वार्ड में साफ सफाई व स्वच्छता के स्तर को बढ़ाने के लिए और पॉलिथीन के इस्तेमाल को बंद करने के लिए निगम पार्षद मुकेश बंसल ने अपने वार्ड कर्दमपुरी में चलाया विशेष अभियान। मुकेश बंसल ने आगे बताया कि हमनें अपने द्वारा चलाए अभियान में तीन मुख्य मुद्दों को कवर किया पहला डेंगू व मलेरिया से बचने के तरीके, दूसरा मेट्रो वेस्ट की मदद से वार्ड के लोगों को जागरूक करना की गीला और सूखा कूड़ा अलग अलग कूड़ेदान में डाले और तीसरा पॉलिथीन के दुष्प्रभाव को बताते हुए जनता से अपील करी की पॉलिथीन के इस्तेमाल को पूरी तरह से बंद कर दे। मुकेश बंसल ने आगे बताया कि अपने पहले मुद्दे के तहत हमने लोगों को डेंगू व मलेरिया से बचाव हेतु सावधानियां बरतने के लिए कहा, हमने लोगों को बताया कि लोग डेंगू व मलेरिया से बचाव हेतु अपने आसपास साफ सफाई व स्वच्छता को बनाए रखें, लोग अपने घरों में या घरों के आस पास व किसी भी कोने में पानी एकत्रित न होने दे, मच्छरदानी का इस्तेमाल करें आदि।
मुकेश बंसल ने आगे बताया की अपने दूसरे मुद्दे के तहत मेट्रो वेस्ट की मदद से हमने वार्ड के लोगों को जागरूक करते हुए बताया की गीला कचरा हरे रंग के कूड़ेदान में व सूखा कचरा नीले रंग के कूड़ेदान में ही डालें। मुकेश बंसल ने आगे बताया की अपने तीसरे मुद्दे के तहत हमने वार्ड के लोगों को पॉलिथीन इस्तेमाल करने के दुष्प्रभावों के बारे में बताया और लोगों से अपील करी की पॉलिथीन का इस्तेमाल न करे और जब भी बाहर कोई भी सामान लेने जाए तो साथ में थैला लेकर जरूर जाए। मुकेश बंसल ने आगे बताया की हमनें वार्ड में चार जगह ज्योति नगर, ज्योति नगर एनक्लेव, बलबीर नगर साठ फूटा रोड, बलबीर नगर यादराम मंदिर के पास नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया।