सफाई कर्मचारियों की समस्याओं को ले राष्ट्रीय सफाई कर्मचारीआयोग के चेयरमैन को सौंपा ज्ञापन: राहुल टांक
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : दिल्ली नगर निगम में कार्यरत सफाई कर्मचारियों को प्रशासन द्वारा किसी ना किसी बहाने लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। यह कहना है एम सी डी पर्यावरण सहायक यूनियन के अध्यक्ष राहुल टांक का | राहुल का कहना है विशेष रूप से शाहदरा दक्षिणी क्षेत्र में कुछ महीनों से कर्मचारियों के साथ एकाएक बढ़ रहे शोषण से राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन एम वेंकटेशन को अवगत कराया | इस मौके पर अनिल चुड़ियाना,प्रमोद महरोलिया,बीरसिंह बेदी,राजेंद्र भगवाने,ओमवीर ढिंगिया,मनोज सारवान भी साथ थे |
राहुल टांक नें बताया लगभग 200 सफाई कर्मचारियों का ट्रांसफर स्कूल/डिस्पेंसरी में किया जा रहा है,जिससे वार्ड के कर्मचारियों पर अतिरिक्त कार्यभार बढ़ेगा। मिसमैच की होने की वजह से पिछले 8–9 महीनों से 76 कर्मचारियों का परिवार प्रभावित है आज भी उनका 6 महीने का वेतन रुका हुआ है।
राहुल बताते हैं शाहदरा दक्षिणी क्षेत्र वार्ड संख्या 210/192 त्रिलोक पुरी के वो कर्मचारी जिनका रिकॉर्ड वर्ष 2002 से सीबीआई में जब्त है,वे सभी लगभग 450 कर्मचारी आज भी स्थाई होने से वंचित है।.अनुपस्थित चल रहे कर्मचारियों को लंबे समय से आवेदन करनें के पश्चात् भी पुनः कार्य पर नहीं लिया जा रहा।.साथ ही निगम में कार्यरत कोरोना काल(covid–19) में शहीद हुए हमारे कर्मचारियों के आश्रितों को स्थाई नौकरी व दिल्ली सरकार द्वारा घोषित एक करोड़ रुपए मुआवजा राशि दिलवाने की मांग रखी।
राहुल नें कहा हमारे सफाई कर्मचारियों को मिलने वाली वार्षिक बोनस की राशि में बढ़ोतरी के लिए बोनस एक्ट 1965 को लागू कराने की मांग भी आयोग
के समक्ष रखी। राहुल टांक ने सभी समस्याओं के निवारण हेतु संगठन के माध्यम से ज्ञापन सौंपा,, आयोग के चेयरमैन एम वेंकटेशन ने भी आश्वासन दिया कि जल्द ही निगम के कमिश्नर सहित उच्च अधिकारियों संग बैठक कराकर इन सभी समस्याओं का समाधान कराया जाएगा।