डेंगू के प्रति जागरूक किया : मोहिनी जीनवाल
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : वार्ड 218 सुंदर नगरी में डेंगू दिवस आयोजित किया गया । मुख्य अतिथि के रूप में निगम पार्षद एवं स्टैंडिंग कमेटी की सदस्य मोहिनी जीनवाल रही।इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष डॉ आरिफ, जिला सचिव हाजी मतलूब राणा , एम सी डी के मलेरिया विभाग के अधिकारी, वार्ड पदाधिकारी गयासुद्दीन,तौफीक, इमरान सैफी , शाजिया, निशा, इरशाद बाबा, में अलावा क्षेत्र की सभी आर.डब्लू.ए. के पदाधिकारी और क्षेत्रीय निवासी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर निगम पार्षद मोहिनी जीनवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि मच्छर जनित बीमारियों से बचाव रखना इलाज से बेहतर हैं । बचाव के लिए मच्छरों के पनपने से रोकने के लिए कूलरों का पानी सप्ताह में एक बार साफ करना या उसमें थोड़ा सा मिट्टी का तेल डालना , गमलों का पानी, पंछियों का पानी बदलते रहना, साथ ही छतों पर टूटे बरतन टायर आदि नही रखना चाहिए। इससे मच्छरों के लार्वा पैदा नही होंगे और मच्छर भी नही होंगे जिससे मच्छर जनित बीमारी जैसे मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया आदि से बचाव हो सकता।