लाइंस क्लब न्यू दिल्ली डायमंड द्वारा एक अनोखा पौधा वितरण अभियान आयोजित : नरेंद्र छाबड़ा
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : एम.सी.डी. पार्क, सी-488 योजना विहार , विवेक विहार के पास लाइंस क्लब न्यू दिल्ली डायमंड द्वारा एक अनोखा पौधा वितरण अभियान चलाया गया | परियोजना प्रमुख लायन नरेंद्र छाबडा रहे | नरेंद्र छाबड़ा नें बताया सभी लायन सदस्यों से अनुरोध किया गया की की एक से दस पौधे ले जाए ले और इस अनोखे प्रोजेक्ट में कहा गया कि अपने आप ट्री प्लांटेशन अपने घरों में, नजदीकी पार्क में, सोसायटी में या जहां भी जरूरत समझें वहां लगाएं और उनकी देखभाल का जिम्मा लें। सभी से अनुरोध किया गया पौधारोपण की तस्वीरें ग्रुप में साझा करें और सबसे अच्छे पौधारोपण को सम्मानित किया जाएगा।
लायन प्रदीप सिंगल (पीडीजी), प्रधानलायन विपिन , अतुल जगदीश अहूजा ,दिनेश मित्तल पंकज , आनंद , सतीश गांधी इस अनोखे प्रोजेक्ट में यमुना पार स्पोर्ट्स कंपलेक्स मॉर्निंग ग्रुप के अध्यक्ष नवीन गोयल ने कहा कि ऐसे प्रोग्राम एक श्रृंखला के अंतर्गत सभी एरिया में पौधों का वितरण किया जाएगा प्रोजेक्ट चेयरमैन लाइन लायन नरेंद्र छाबड़ा ने कहा कि पर्यावरण की दृष्टि में आज इसकी बहुत ही जरूरत है पौधों का फ्री वितरण अभी भी जारी है कोई भी प्लांटेशन करना जाए तो पौधे ले सकता है यह एक सामाजिक कार्यक्रम है जिसमें पर्यावरण के प्रति जागरूकता और सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए पौधे वितरण किया गए ।