56 की उम्र में तीसरी बार पापा बनेंगे अक्षय कुमार! पत्नी ट्विंकल खन्ना की इस पोस्ट ने मचाया बवाल

0
45

क्या 56 साल की उम्र में पिता बनेंगे अक्षय कुमार? घबराते हुई ट्विंकल खन्ना  बोलीं- 'मुझे बहुत डर लग रहा है' | Akshay Kumar wife Twinkle Khanna missed  her periods says scared

 

56 की उम्र में तीसरी बार पापा बनेंगे अक्षय कुमार! पत्नी ट्विंकल खन्ना की इस पोस्ट ने मचाया बवाल

ट्विंकल खन्ना ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की है. उनकी इस पोस्ट के बाद कहा जा रहा है कि अक्षय और वे तीसरी बार पैरेंट्स बन सकते हैं. आइए जानते है ऐसा क्या है उनकी पोस्ट में.

बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस और राइटर ट्विंकल खन्ना सोशल मीडिया पर कफी एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम पर करीब 8 मिलियन फॉलोअर्स है. वे आए दिन अपने फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करती रहती हैं. उन्होंने हाल ही में एक पोस्ट की है जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है.

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में अपनी एक प्रॉब्लम के बारे में बताया है. लेकिन इसके बाद कयास लगाए जाने लगे है कि क्या 50 साल की उम्र में ट्विंकल प्रेग्नेंट होने वाली हैं. क्या 56 साल की उम्र में अक्षय कुमार पापा बनने जा रहे हैं.

ट्विंकल को नहीं आ रहे हैं पीरियड

ट्विंकल खन्ना ने हाल ही में जो पोस्ट की है उसमें वे हाथ में बड़ा सा कप लिए कुछ सोचती हुई टेशन में दिख रही हैं. एक्ट्रेस ने बताया है कि उन्हें पीरिड नहीं आ रहे हैं. इस पोस्ट में उनकी फोटो के ऊपर लिखा है कि, ‘जब आप 50 साल की हो और पीरियड मिस हो जाए तो आप सोचती है कि ये मेनोपॉज ही या प्रेग्नेंसी’. ट्विंकल इस पोस्ट के जरिए नेटिजंस से सवाल भी किया है. एक्ट्रेस ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि, ‘ई पेरीमेनोपॉज क्लब? मुझे अपने पीरियड के अनुभव के बारे में बताएं और क्या आपके साथ भी कभी ऐसा पल या है’.

ट्विंकल को सताया पीरियड बंद होने का डर

50 साल की उम्र में ट्विंकल खन्ना को पीरियड बंद होने का डर सता रहा है. बता दें कि आम तौर पर महिलाओं के पीरियड 45 से 50 साल की उम्र में बंद होते हैं. ट्विंकल खन्ना को लग रहा है कि उनके पीरियड बंद हो चुके हैं. हालांकि उनकी पोस्ट को अब सोशल मीडिया पर उनकी प्रेग्नेंसी से जोड़कर भी देखा जा रहा है. वहीं एक्ट्रेस को भी यह लग रहा है कि कहीं ये प्रेग्नेंसी का अलर्ट तो नहीं है.

एक बेटे और एक बेटी के पैरेंट्स हैं अक्षय-ट्विंकल

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की जोड़ी बॉलीवुड की मशहूर जोड़ियों में शामिल हैं. दोनों ही सेलेब्स दो बच्चों के मात-पिता हैं. कपल का एक बेटा आरव कुमार और एक बेटी नितारा कुमार है. आरव का जन्म साल 2002 में और नितारा का जन्म साल 2012 में हुआ था.

2001 में हुई थी अक्षय-ट्विंकल की शादी

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना ने कुछ समय की डेटिंग के बाद शादी रचा ली थी. कपल की शादी जनवरी 2001 में हुई थी. इस पवार कपल की शादी को 23 साल पूरे हो चुके हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here