सड़क पर फैले कूडे व गंदगी से जहांगीरपुरी वासियों का जीना दूभर : हरी किशन जिंदल

0
167
सड़क पर फैले कूडे व गंदगी से जहांगीरपुरी वासियों का जीना दूभर : हरी किशन जिंदल
सड़क पर फैले कूडे व गंदगी से जहांगीरपुरी वासियों का जीना दूभर : हरी किशन जिंदल

सड़क पर फैले कूडे व गंदगी से जहांगीरपुरी वासियों का जीना दूभर : हरी किशन जिंदल

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़  ) :  नेता पुर्व जिलाध्यक्ष हरी किशन जिन्दल ने बताया कि जहांगीरपुरी रेड लाइट टी पॉइंट से अंदर जाने वाले 80 फुटा मेन रोड पर कई जगह पीडब्ल्यूडी का नाला चोक पड़ा हुआ है उसकी सफाई समय से नही होती है, नाले का गंदा पानी सडक पर बहता रहता है, पी डब्लू डी अधिकारियों द्धारा जगह जगह नाले में से कूडा निकालकर कूड़ा सड़क पर फैला दिया गया है, उससे उठने वाली सडांध और भयंकर बदबू के कारण आस-पास से गुजरने वाले लोगों का बुरा हाल है और स्थानीय लोगों के बीमार होने का खतरा बना हुआ है और उनका जीना दूभर हो गया है |

जहांगीरपुरी मेन रोड मेट्रो स्टेशन से लेकर बाबू जगजीवन राम हास्पिटल, थाने व प्रयास तक के रोड पर अतिक्रमण व गंदगी के कारण बुरा हाल है, स्टेटबैंक के दोनो तरफ मेन रोड पर नाला ओवरफ्लो हो रहा है और मंगल बाजार रोड पर व H ब्लाक, शाह आलम बंध पर गंदगी से लोगो का बुरा हाल है, और मेन जी.टी रोड पर रामगढ की तरफ PWD द्धारा नाला बनाया गया है लेकिन उसमे पानी की निकासी की समस्या ज्यौ की त्यौ है, जरा सी बारिश में नाला भर जाता है, इसके अलावा गायों के मालिक इनको सडकों पर सुबह छोड देते है, सारा दिन यह आवारा पशु सडकों पर घूमते रहते है जिसकी वजह से रोजाना रोड एक्सीडेंट हो रहे हैं जिससे लोगों की जान पर खतरा बना रहता है, गायें कूडा औरप्लास्टिक पन्नी खाती है और गंदगी फैलाती है, स्थानीय विधायक व कोई अधिकारी सुनने को तैयार नही है वह आपस में नूरा कुश्ती करते है, आम जनता की परेशानी की कोई सुध नही लेता है |

श्री जिन्दल ने संबंधित अधिकारियों को कई बार सड़क पर फैले कूडे, नाले में भरी गंदगी और रोड के ऊपर गंदा और बदबूदार पानी बहने की शिकायत की थी, लेकिन उसपर कोई कार्यवाई नही हुई, जगह जगह कूडे के ढेर लगे हुए है, नाला भरा हुआ है व रोड के ऊपर गंदा और बदबूदार पानी बह रहा है | श्री जिन्दल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री व लोक निर्माण मंत्री श्रीमती आतिशी से कई बार से मांग की है कि गंदगी की तुरंत सफाई करवा कर इसे ठीक किया जाए, लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही है,श्री जिन्दल ने दिल्ली के उपराज्यपाल से पत्र लिखकर मांग की है कि गंदगी की तुरंत सफाई करवा कर इसे ठीक किया जाए, जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी नहीं हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here