लाखों बुजुर्ग पेंशन के लिए काट रहे हैं सालों से चक्कर : गुरमीत सूरा

0
66
गुरमीत सूरा
लाखों बुजुर्ग पेंशन के लिए काट रहे हैं सालों से चक्कर : गुरमीत सूरा

लाखों बुजुर्ग पेंशन के लिए काट रहे हैं सालों से चक्कर : गुरमीत सूरा

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : दिल्ली विधानसभा के चुनाव नजदीक है लिहाजा आम आदमी पार्टी सरकार घोषणा पर घोषणा किये जा रही है ताकि चुनाव में फायदा लिया जा सके | जबकि असलियत यह है कि यह सरकार आरोप लगाने के अलावा कुछ काम नहीं करती | यह कहना है भारतीय जनता पार्टी शाहदरा जिले के वरिष्ठ नेता गुरमीत सिंह सूरा का | गुरमीत सिंह कहते हैं 3-4 चार महीने में दिल्ली सरकार का कार्यकाल खत्म हो रहा है और पिछले 11 वर्षों में दिल्ली की जनता विशेषकर वृद्ध, दिव्यांग और विधवा महिलाओं की की पूरी तरह अनदेखी करने वाली आम आदमी पार्टी की सरकार हर दिन नई घोषणा करके दिल्लीवालों को फिर एक अपने भ्रम जाल में फंसाने की भरपूर कोशिश है। 60 प्रतिशत दिव्यांगों को 5000 रुपये प्रतिमाह पेंशन देने की घोषणा केवल खोखली बयानबाजी है, जिसके तहत आम आदमी पार्टी विधानसभा चुनावों अपनी खिसकी हुई जमीन को स्थिर करना चाहती है।

गुरमीत सिंह सूरा ने कहा कि जब वृद्धों, विधवाओं और दिव्यांगजनों को पिछले कई वर्षों से पेंशन नही मिलने के कारण केन्द्र सरकार को कोसते है फिर नई योजना के लिए पैसा कहां से आने वाला है जबकि पिछले कई वर्षों में कोई नई पेंशन योजना शुरू नही की, फिर दिल्ली सरकार चुनाव नजदीक आते ही 60 प्रतिशत दिव्यांगों को 5000 रुपये पेंशन की घोषणा करके कहना कि जल्द पंजीकरण करेंगे कहकर आप पार्टी दिव्यांगों को भी धोखा दे रही है।

गुरमीत सिंह सूरा कहते हैं कि 5000 रुपये दिव्यांगजनों को पेंशन भी आप सरकार का एक और खोखला वादा साबित होगा जैसे 2024-25 के बजट में
मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत 18 साल से अधिक की प्रत्येक महिला को 1,000 रुपये प्रति माह का सम्मान देने का प्रस्ताव उपराज्यपाल की मंजूरी नही लेने के बाद जुमला साबित हुआ। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार की निष्क्रियता के कारण लाखों वृद्ध, विधवा और दिव्यांग अपनी पेंशन के लिए सरकार के कार्यालयों के चक्कर काट रहे है। पिछले महीने मैं आ गया हूॅ सबको पेंशन मिलेगी, सब गुमराह करने वाली बातें है, केजरीवाल दिल्ली वालों को चौतरफा गुमराह कर रहे है, क्योंकि जनता के बीच आम आदमी पार्टी अपना विश्वास खो चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here