पर्याप्त नींद की कमी बन सकती है शॉर्ट टर्म मेमोरी की वजह : डॉ.दीपक कुमार

0
12
डॉ.दीपक कुमार
पर्याप्त नींद की कमी बन सकती है शॉर्ट टर्म मेमोरी की वजह : डॉ.दीपक कुमार

पर्याप्त नींद की कमी बन सकती है शॉर्ट टर्म मेमोरी की वजह : डॉ.दीपक कुमार

* समस्या को लेना चाहिए गम्भीरता से

– रविन्द्र कुमार –

नई दिल्ली , किसी दिन नींद न आए तो व्यक्ति दिनभर थका हुआ और निराश महसूस करता है। कई बार नींद पूरी न होने पर सिर में दर्द महसूस होता है। पर्याप्त नींद हर किसी के लिए आवश्यक होती है। पर्याप्त नींद न लेने से शॉर्ट टर्म मेमोरी लॉस की समस्या हो सकती है, जिसमें व्यक्ति को हाल की घटनाओं को याद रखने में कठिनाई होती है। इसके प्रमुख कारणों में नींद की कमी, डिप्रेशन, मस्तिष्क में ऑक्सीजन की कमी, शराब या नशे की लत, और बढ़ती उम्र शामिल हैं। इस समस्या से निपटने के लिए नियमित और पर्याप्त नींद लेना, योग और मेडिटेशन करना, मेमोरी गेम्स खेलना, सोने से पहले किताबें पढ़ना और हल्का संगीत का सुनना सहायक हो सकता है।

यदि लक्षण गंभीर हों, तो न्यूरोलॉजिकल उपचार आवश्यक है। इहबास के साइकेट्रिक विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. दीपक कुमार के मुताबिक नींद न आने से व्यक्ति को कई तरह की बीमारियों और न्यूरोलॉजिकल समस्या का सामना करना पड़ सकता है। 6 घंटे से कम सोने वाले व्यक्ति को शॉर्ट टर्म मेमोरी लॉस की समस्या हो सकती है। कम नींद लेने से याददाश्त बनाने और भविष्य में इन बातों को याद करने में कठिनाई होती है। हालांकि नींद की कमी हर किसी को प्रभावित नहीं करती लेकिन इसका आपके दिमाग पर प्रभाव जरूर पड़ता है। शॉर्ट टर्म मेमोरी लॉस की समस्या को यदि गंभीरता से न लिया जाए तो व्यक्ति लॉन्‍ग टर्म मेमोरी लॉस की समस्या का शिकार हो सकता है। ऐसे में इसके कारणों और उपायों के बारे में जानना बेहद जरूरी है। उसके दुष्प्रभाव के बारे में डॉक्टर दीपक कुमार बताते हैं कि शॉर्ट टर्म मेमोरी लॉस एक ऐसी न्यूरोलॉजिकल स्थिति है जिसमें व्यक्ति को कुछ याद नहीं रहता। हालांकि ये समस्या कुछ देर के लिए ही होती है। बाद में व्यक्ति को सब याद आ जाता है और वह सामान्‍य महसूस करता है।

शॉर्ट टर्म मेमोरी लॉस के चलते व्यक्ति को चीजें याद करने में परेशानी हो सकती है साथ ही वह थका हुआ और बीमार महसूस कर सकता है। नींद की कमी से दिमाग को रेस्ट करने का मौका नहीं मिलता,जिससे वह थका हुआ महसूस करने लगते हैं। ऐसी स्थिति में याददाश्त का कमजोर होना स्वाभाविक है। इससे तनाव और डिप्रेशन होता भी होने लगता है । डिप्रेशन की वजह से चीजों को याद करने में कठिनाई आ सकती है। नींद की कमी की वजह से ब्रेन को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन प्राप्त नहीं हो पाता। जिसकी वजह से व्यक्ति की याददाश्त प्रभावित हो सकती है। अधिक और नियमित रूप से शराब और नशे का सेवन करना आपकी नींद और याददाश्त दोनों की गुणवत्ता को प्रभावित कर सकता है। उम्र बढ़ने के साथ व्यक्ति की नींद काफी कम हो जाती है। साथ ही उम्र के साथ चीजों को याद रखना भी मुश्किल हो जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here