केजरीवाल ने कहा- ‘एक पार्टी परिवार पर लुटाती थी, दूसरी दोस्तों पर लुटा रही सरकारी पैसा’

0
207

आप प्रमुख और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविन्द केजरीवाल ने मुफ्त की रेवड़ी बयान के खिलाफ भाजपा के खिलाफ निशाना साधा है साथ ही कांग्रेस को भी घेरा है। केजरीवाल ने कहा कि मुफ्त शिक्षा, मुफ्त इलाज करना फ्रीबी नहीं है। ये सरकार का काम है। 10 लाख करोड़ रुपये अपने दोस्तों के कर्ज़ काम करना, टैक्स माफ करना फ्रीबी है। हर किसी पर ईडी सीबीआई आयकर विभाग की छापेमारी हो रही है, लेकिन दोस्तों पर छापेमारी नहीं हो रही। देश आज़ाद हुए 75 वर्ष हो गए, इस दौरान बहुत से देश आगे बढ़ गए। हमारा देश परिवारवाद और दोस्तवाद की वजह से पीछे रह गया। एक पार्टी ऐसी है जिसने सिर्फ एक परिवार के लिए काम किया। सारा पैसा एक परिवार पर लूटा दिया। दूसरी पार्टी ऐसी है जिसने सारा पैसा अपने दोस्तों पर लूटा दिया।केजरीवाल ने कहा कि सब पर ईडी आईटी की रेड हो रही है, लेकिन “दोस्तों” पर रेड नहीं हो रही। पहले देश एक परिवार के लिए चलता था, अब कुछ दोस्तों के लिए चल रहा है। और हम बच्चों को फ़्री शिक्षा दें तो कहते हैं फ्रीबीस हो रहा है।ये लोग देश भर में नेताओं को गिरफ़्तार कर रहे हैं, व्यापारियों पर रेड कर रहे हैं, उद्योगपतियों पर रेड हो रहीं हैं, आम लोगों को धमकाया डराया जा रहा है पर इन्होंने अपने किसी दोस्त के ख़िलाफ़ कोई ऐक्शन नहीं लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here