दस साल के शासन में दिल्ली को नरक बना कर रख दिया है केजरीवाल सरकार नें : दीपक गाबा
* हर मोर्चे पर विफल रही है सरकार * भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं किया
– शिवा कौशिक –
नई दिल्ली ,अपने दस साल के शासन में अरविन्द केजरीवाल सरकार नें दिल्ली के विकास के लिए कुछ नहीं किया | यह सरकार केवल और केवल भ्रष्टाचार में लिप्त रही है | यह कहना है भारतीय जनता पार्टी शाहदरा जिले के महामंत्री दीपक गाबा का | दीपक गाबा कहते है नालों की सफाई हो या बच्चों की पढ़ाई ,अस्पतालों में दवाई हो या सडकों का निर्माण यह सरकार हे मामले में फेल साबित हुई है | बरसात में दिल्ली का क्या हाल हुआ किसी से नहीं छिपा है कोर्ट तक को सरकार को फटकार लगानी पड़ी लेकिन इस सरकार को शर्म नाम की कोई चीज नहीं है | आखिर मुफ्त की रेवड़ियों के भरोसे यह सरकार दिल्ली की जनता को कब तक अँधेरे में रखेगी |
दीपक गाबा कहते हैं दिल्ली को वर्ल्ड लेवल का बनाने का सपने दिखा यह सरकार पिछले सिस्टम से भी निचले पायदान पर ला चुकी है | दीपक गाबा कहते हैं कई किलोमीटर तक का लंबा जाम, कई घंटों तक के खड़े जाम में लोगों का फंसा रहना, लोगों की गाड़ियों का बीच सड़क पर पानी भरने की वजह से खराब होना, लोगों की स्कूटियां, बाइकों का खराब होने की वजह से लोगों का अपनी गाड़ियों में, टू व्हीलर में कई किलोमीटर तक धक्का लगाना, चारों तरफ दिल्ली की सड़कों पर पानी का लबालब भरा होना, कुछ ऐसा हाल था देश की राजधानी दिल्ली का बारिश के समय और यह हाल था केजरीवाल की वर्ल्ड लेवल दिल्ली का | दीपक गाबा ने बताया की दिल्ली में हुई बारिश की वजह से व आम आदमी पार्टी सरकार के निकम्मेपन की वजह से दिल्ली में हुए जलभराव के कारण लोगों को अपनी जान तक गवानी पड़ी। दीपक गाबा ने आगे बताया की दिल्ली एनसीआर में हुई भारी बारिश के कारण कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई, इनमें से छह लोगों की अलग अलग इलाकों में करंट लगने से तो वही चार लोगों की पानी के ओवरफ्लो हो रहे नालों में गिरकर डूबने से मरने की सूचना है।
दीपक गाबा ने बताया की अकेले दिल्ली में हुई भारी बारिश के बाद वर्षाजनित घटनाओं में दो बच्चों समेत छह लोगों की जान चली गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। दीपक गाबा ने आगे दिल्ली सरकार से सवाल पूछते हुए कहा की इन लोगों की जान जाने का जिम्मेदार कौन है यह तो सब को पता है, मेरा सवाल यह है कि आम आदमी पार्टी को कब शर्म आएगी, कब आम आदमी पार्टी को यह बात समझ में आयेगी की उसकी नाकामी का खामियाजा अब दिल्ली के लोगों को अपनी जान गवा कर भुगतना पड़ रहा है। दीपक गाबा ने आगे कहा की अब सवाल यह नहीं है की आम आदमी पार्टी दिल्ली में कब काम करेगी, सवाल यह है की दिल्ली में होने वाले अगले विधानसभा चुनाव कब होंगे क्योंकि आम आदमी पार्टी को कुछ करना नहीं है और यह बात अब दिल्ली की जनता को भी समझ में आ गई है इसलिए दिल्ली की जनता ने मन बना लिया है की आम आदमी पार्टी को दिल्ली की सत्ता से उतारना है।
दीपक गाबा ने कहा की आम आदमी पार्टी के लोग जो यह बात कहते हैं की आम आदमी पार्टी लोगों को मुफ्त बिजली देती है, आम आदमी पार्टी महिलाओं को बस में मुफ्त यातायात की सुविधा देती है, मैं उनसे सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि चारों तरफ बारिश में फंसे उस इंसान से जाकर यह सवाल पूछिए कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में कुछ काम किया है या नहीं किया है जिसकी गाड़ी या जिसकी बाइक जलभराव की वजह से बीच सड़क पर बंद हो गई जिस कारण वह इंसान कई किलोमीटर तक अपनी बाइक को पैदल खींच कर लेकर आ रहा है आपको जवाब मिल जाएगा। दीपक गाबा ने आगे कहा की सच तो यह है की आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में एक भी ऐसा काम नहीं किया जिसके लिए दिल्ली की जनता फिर से आम आदमी पार्टी को दिल्ली की सत्ता पर बैठाए और इस सच को आम आदमी पार्टी का झूठ बदल नहीं सकता क्योंकि झूठ कितना भी शोर क्यों न मचा ले सच की आवाज को दबा नहीं सकता।