शीला दीक्षित की रखी नींव को भी मजबूत नहीं रख सकी केजरीवाल सरकार : परमानन्द शर्मा
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) अपने पन्द्रह साल के शासन में स्व.मुख्यमंत्री शीला दीक्षित नें दिल्ली के विकास की जो मजबूत नीवं रखी थी अरविन्द केजरीवाल सरकार नें उसे अपने कार्यकाल में ध्वस्त करके रख दिया है | यह कहना है राम नगर वार्ड से नगर निगम का चुनाव लड़े पूर्व ब्लाक अध्यक्ष परमानन्द शर्मा का |
परमानन्द शर्मा कहते हैं शीला जी नें अपने कार्यकाल में अनेक योजनायें शुरू की थी जिन्हें अभी तक पूरा नहीं करा सकी है यह सरकार और कई पर तो काम भी शुरू नहीं किया गया है | परमानन्द शर्मा कहते हैं कांग्रेस की सरकार ने 15 वर्षों में राजधानी को विकसित बनाकर इन्फ्रास्ट्रक्चर खड़ा किया था मौजूदा सरकार उसकी देखभाल और रख-रखाव नही कर पाई और पिछले 10 वर्षों में मौजूदा सरकार ने राजधानी के रोड़, सड़क, परिवहन, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिल्डिंग, नाले सहित पूरे के पूरे इन्फ्रास्ट्रक्चर को ही ध्वस्त कर दिया है। विश्वस्तरीय दिल्ली का विकास सब कुछ सरकारों की निष्क्रियता, अक्षमता और बदले की राजनीति के चलते सब कुछ भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है। परमानन्द शर्मा ने कहा कि सरकारों की निष्क्रियता, बढ़ते भ्रष्टाचार और अधिकारियों के राजनीतिक दवाब में काम करने की स्थिति, और मुख्यमंत्री की गैर मौजूदगी में दिल्ली के उपराज्यपाल और मुख्य सचिव को दिल्ली के बिगड़ते हालात में दुर्लभ जिम्मेदारी की जरुरत है।
परमानन्द शर्मा नें कहा ने कहा कि मानसून की बारिश होने पर ऐसा कोई दिन नही जब किसी न किसी हादसे में लोगों की जान नही गई है, बीते दिनों जहांगीर पुरी में दो मंजिला इमारत ढहने से महिला सहित तीन लोगों की मौत हुई, इसकी जिम्मेदारी तय की जाए कि हादसे में गई मौत के लिए कौन जिम्मेदार है। जहांगीर पुरी औद्योगिक क्षेत्र में हुए हादसे के दिल्ली नगर निगम प्रशासन का यह कहना कि क्षेत्र को डीडीए ने विकसित किया था और अभी तक निगम को नालों और सड़कों की मरम्मत काम नही सौंपा है। दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम आंखों पर पट्टी बांधी हुई है और राजधानी में में रोज गिरती इमारतों, करंट लगने और नालों में डूबकर मर रहे लोगों की जिंदगी से खिलवाड हो रहा है