पति विक्की कौशल को इस खास नाम से बुलाती हैं कैटरीना कैफ, जानकर आप भी कहेंगे बीवी हो तो ऐसी
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल बॉलीवुड के क्यूट कपल्स में से एक हैं. कैटरीना अपने पति विक्की को एक खास नाम से बुलाती हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ अपनी लाइफ का बेस्ट फेज एंजॉय कर रही हैं. कई सालों तक विक्की कौशल को डेट करने के बाद उन्होंने शादी कर ली थी. ये कपल 2021 में शादी के बंधन में बंधा था और तभी से फैंस का दिल अपनी क्यूटनेस से जीत रहे हैं. विक्की हो या कैटरीना जब भी दोनों एक-दूसरे के बारे में कभी बात करते हैं तो इनके चेहरे पर अलग ही खुशी होती है. कैटरीना ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में विक्की के साथ अपने रिश्ते के बारे में बताया साथ ही बताया कि वो उन्हें किस स्पेशल नाम से पुकारते हैं.
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ जब भी साथ में स्पॉट होते हैं इनकी फोटोज वायरल हो जाती हैं. हाल ही में ये कपल अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी में गया था. जहां पर दोनों एक-दूसरे को कॉम्प्लीमेंट कर रहे थे.
इस नाम से विक्की को बुलाती हैं कैटरीना
हाल ही में मिडडे को दिए इंटरव्यू में कैटरीना कैफ ने विक्की कौशल के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि वो विक्की को प्यार से आर्टहाउस फिल्म बफ कहती हैं. साथ ही उन्होंने इसके पीछे का कारण भी बताया. कैटरीना ने कहा- ‘मैं उन्हें सबके सामने खुलकर कहती हूं, बेबी तुम आर्टहाउस फिल्म बफ हो. वो एक बेहतरीन एक्टर हैं और उनमें बेहतरीन चीजें करने की क्षमता है.’
विक्की कौशल की फिल्मों की बात करें तो वो जल्द ही बैड न्यूज में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म 19 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म में विक्की के साथ एमी विर्क और तृप्ति डिमरी लीड रोल में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में विक्की कॉमेडी करते हुए नजर आने वाले हैं. विक्की अपने किरदारों के साथ एक्सपेरिमेंट करने से पीछे नहीं हटते हैं. उनकी इसी खासियत की वजह से फैंस उन्हें बहुत पसंद भी करते हैं.