जब सरेआम अभिषेक बच्चन ने झटक दिया था ऐश्वर्या का हाथ, एक्ट्रेस ने सबके सामने ऐसे संभाली थी बात

0
38

Arya TV -Latest News in Hindi|Latest News Lucknow in Hindi|Lucknow online  hindi news| live hindi news| लखनऊ न्यूज़|, लाइव हिंदी समाचार, हिन्दी  समाचार, लखनऊ न्यूज़ हिंदी, हिंदी लखनऊ न्यू

 

जब सरेआम अभिषेक बच्चन ने झटक दिया था ऐश्वर्या का हाथ, एक्ट्रेस ने सबके सामने ऐसे संभाली थी बात

अभिषेक बच्चन ने राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की शादी में पत्नी ऐश्वर्या के साथ नहीं बल्कि बच्चन परिवार के साथ एंट्री की थी. जिसकी फोटोज खूब वायरल हुए थे.

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के अलग होने की खबरों ने एक बार फिर तेजी पकड़ ली है. हाल ही में पूरा बच्चन परिवार अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शामिव हुआ था. जहां अमिताभ बच्चन के साथ उनकी बेटी, दामाद, बेटा सब थे सिर्फ दो लोग नहीं थे वो थीं ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी आराध्या बच्चन. ऐश्वर्या और आराध्या को बच्चन परिवार से अलग देखकर हर कोई चौंक गया है. जिसके बाद से सभी को लग रहा है कि ये कपल अलग हो गया है. पार्टी ने एक और फोटो वायरल हो रहा है जिसमें भी अभिषेक कुछ अलग व्यवहार ऐश्वर्या के साथ करते नजर आ रहे हैं.

ऐश्वर्या को बच्चन परिवार से अलग देखने के बाद फैंस को लग रहा है कि एक्ट्रेस का ससुरालवालों से मनमुटाव चल रहा है. ऐश्वर्या और अभिषेक की एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें आराध्या पापा अभिषेक के साथ बैठी है और ऐश्वर्या वहां पर खड़ी हुई हैं. उस समय ऐश्वर्या के एक्सप्रेशन देखकर लग रहा है कि दोनों के बीच कोई बात हुई है. बता दें ऐसा पब्लिकिली पहली बार नहीं हुआ है. अभिषेक पहले भी ऐश्वर्या के साथ अजीब व्यवहार कर चुके हैं.

जब ऐश्वर्या का झटक दिया था हाथ

जो हम बात बता रहे हैं ऐश्वर्या राय की फिल्म सरबजीत की स्क्रीनिंग की है. स्क्रीनिंग पर ऐश्वर्या के साथ बच्चन परिवार भी नजर आया था. इस दौरान पैपराजी के सामने पोज देने के दौरान अभिषेक ने ऐश्वर्या का हाथ झटक दिया था. ऐश्वर्या अभिषेक से फोटो क्लिक करवाने के लिए कह रही थीं लेकिन अभिषेक उन्हें छोड़कर चले गए थे. जिसके बाद एक्ट्रेस की आंखों में आंसू आ गए थे लेकिन उन्होंने खुद को संभालते हुए अकेले पोज दिए थे. अभिषेक को इस हरकत के बाद सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया था. हालांकि इस पर एक्टर ने कोई रिएक्ट नहीं किया था.

ऐश्वर्या के लुक की बात करें तो वो अनंत-राधिका की शादी में रेड कलर के सूट में पहुंची थीं. इस सूट में वो बला की खूबसूरत लग रही थीं. वहीं आराध्या सीन ग्रीन कलर के सूट में बहुत प्यारी लग रही थीं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here