बिजली के दाम बढ़ा केजरीवाल सरकार नें दिखाया जनता को अपना असली चेहरा : गुरमीत सूरा

0
352

 

बिजली के दाम बढ़ा केजरीवाल सरकार नें दिखाया जनता को अपना असली चेहरा : गुरमीत सूरा

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़  ) : चोर दरवाजे से बिजली के दाम बढ़ा दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार का असली चेहरा जनता के सामने आ गया है | यह कहना है भारतीय जनता पार्टी पश्चिमी  जिले के सह-प्रभारी गुरमीत सिंह सूरा का | गुरमीत सिंह सूरा  कहते है ऐसा केजरीवाल  सरकार नें कोई पहली बार नहीं किया है यह सरकार बिजली कंपनियों को फायदा पहुँचाने  के मकसद से ऐसा कई बार कर चुकी है | गुरमीत सिंह कहते हैं दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी का यह कहना कि दिल्ली में बिजली का बिल अन्य राज्यों की तुलना अभी भी कम है बहुत गैर जिम्मेदाराना है | गुरमीत सूरा  नें कहा बेकार की बातों को छोड़ दिल्ली सरकार को तत्काल बढाये गए दाम करने चाहिए |

गुरमीत सिंह सूरा कहते हैं बिजली हाफ और पानी माफ़ का नारा दे दिल्ली की सत्ता में काबिज हुई अरविन्द केजरीवाल सरकार पिछले दस साल से लगातार चोर दरवाजे से बिजली की कीमते बढ़ा  बिजली की निजी कम्पनियों को फायदा पहुंचा रही है |  बिजली दरों में बढ़ोत्तरी से कोई अछूता नही है और पीपीएस के नाम पर लूट का असर दिल्ली की डेढ़ करोड़ जनता पर सीधे तौर पर पड़ रहा है। केजरीवाल सरकार द्वारा बिजली बिलों पर पीपीएसी की आड़ में बिजली कम्पनियों को पहुचने वाले फायदा का ऑडिट हो ताकि जनता से लूटकर पैसा किसको मिल रहा है, इसका भ्रष्टाचार जनता के सामने आ सके। बिजली बिलों में बढ़ोत्तरी न करके उन्होंने वह मद जिसको कम्पनियां को देना था लगतार पीपीएसी में बढ़ोतरी करके बिजली उपभोक्ताओं से ली जा रही है। जहां 2015 में बिजली बिल पर पीपीएसी 1.7 प्रतिशत था, अभीवह 37 प्रतिशत वसूला जा रहा है और बढ़ाए गए 8.7 प्रतिशत के बाद उपभोक्ताओ से बिजली बिलों पर 46 प्रतिशत पीपीएसी वसूला जाऐगा।

गुरमीत सिंह सूरा कहते हैं  कि यह तो लुटेरी सरकार है, अब जब आम आदमी पार्टी को इस बात का एहसास हो गया है कि अगले साल होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ेगा और दुबारा आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली में नहीं बनने वाली तो अब आम आदमी पार्टी पूरा प्रयास कर रही है कि कैसे वह दिल्ली की जनता को ज्यादा से ज्यादा लूट सके और इसी प्रयास के तहत दिल्ली सरकार की शह पर बिजली वितरण कंपनियों ने पीपीएसी में 8.75 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here