बुराड़ी मेन चौक तक मार्च निकाला करावल नगर जिला कांग्रेस नें : आदेश भारद्वाज
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : करावल नगर कांग्रेस जिलाध्यक्ष आदेश भारद्वाज के नेतृत्व में भी विशाल धरना प्रदर्शन किया गया। बुराड़ी विधान सभा प्रत्याशी मंगेश त्यागी सहित तमाम कार्यकर्ताओं ने जिला कार्यालय पर एकत्रित होकर हाथों में बाबा साहेब अम्बेडकर की तस्वीर लेकर बुराड़ी मेन चौक तक मार्च निकाला और पुतला दहन किया।
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे जिलाध्यक्ष आदेश भारद्वाज और कांग्रेस के बुराड़ी विधानसभा उम्मीदवार मंगेश त्यागी ने कहा कि जिस तरह से देश के गृहमंत्री अमित शाह ने बाबा साहेब पर अभद्र टिप्पणी की वह अपने आप में ही एक निंदनीय विषय है। आदेश भारद्वाज नें कहा बाबा साहेब को अपनी कैबिनेट में लाना कांग्रेस की मजबूरी नहीं थी बल्कि कांग्रेस की यह सोच थी कि बाबा साहेब एक विद्वान व्यक्ति हैं और आज देश जिस हालात में है इस हालात में ऐसे विद्वान व्यक्ति की दूरगामी सोच की जरूरत देश को है। और आज भी कांग्रेस उसी परिपाटी पर चलकर नागरिकों के हकों की लड़ाई लड़ रही है। इस धरना प्रदर्शन में ब्लॉक अध्यक्ष परवीन भडाना, राजन पांडे, सुरेंद्र कोच, संजीव भारद्वाज, एडवोकेट आदित्य भारद्वाज, प्रदीप राणा नारायण दत्त सनवाल जितेंद्र तोमर नणुवा प्रधान, बलजीत शर्मा, देवेंद्र कुमार, रेखा रानी, राज ठाकुर, शिव चरण, कविता, रघुबीर सिंह, कलीचरण पवार चेयरमैन,पी एस रावत, लीलाधर, मुनसुरी भाई देवेंद्र शर्मा आर पी झाँ वीर सिंह प्रधान, भगत चौहान, रामकिशन चौहान, चुन्नी लाल, एस के अग्रवाल, सुंदर पाल, रवि कुमार, सविता चौधरी, मनोज कुमार के साथ अन्य कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।