जगतपुर गांव में कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन,बीस टीमों नें लिया हिस्सा
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : दिल्ली कबड्डी एसोसिएशन के अंतर्गत आने वाली चंद्रावल कबड्डी एसोसिएशन द्वारा चौथी कबड्डी प्रतियोगिता 2023- 24 जगतपुर गांव में आयोजित की गई। इस आयोजन का संचालन करवाने वाले कोच सुरेन्द्र सिंह, सेकेट्री श्रवण कुमार, वाइस प्रेसिडेंट प्रवीन बढाना, सुनील कुमार, ज्वाइंट सेक्रेटरी सेलेश डेढा, मामचंद प्रधान और हरीश डॉक्टर वी आर चौधरी आदि ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जूनियर और सब जूनियर वर्ग में दिल्ली भर से लगभग 20 टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमे सब जूनियर वर्ग में बजरंग क्लब प्रथम आया तो सब जूनियर बालिका वर्ग में
बी.के.फाइटर क्लब प्रथम आया।
इस प्रतियोगिता के समापन पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे करावल नगर जिला कांग्रेस अध्यक्ष आदेश भारद्वाज ने विजेताओं को पुरस्कार व ट्रॉफी प्रदान कर सभी बच्चो को आशीर्वाद देते हुए कहा कि इस तरह की खेल प्रतियोगिताओं से न सिर्फ युवाओं शारीरिक मजबूती मिलती है बल्कि मानसिक रूप से भी मजबूत चेतना जागृत होती जो हमारे जीवन में आने वाली तमाम कठिनाइयों से लड़ने की ताकत प्रदान करती है। उन्होंने विजेताओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए हारने वाली टीमों की भी संदेश देते हुए कहा कि हार और जीत एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। खेल प्रतियोगिताओं में या तो हम जीतते हैं या फिर कुछ नया सीखते हैं। इसलिए मन छोटा ना कर जीवन से हमेशा आगे बढ़ने का प्रयास जारी रखें।