RRR की सक्सेस से खुश जूनियर एनटीआर ने कहा सलमान खान है देश के सबसे बड़े एक्शन स्टार
एक ओर जहां एसएस राजामौली निर्देशित फिल्म आरआरआर का दम बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिल रहा है तो दूसरी ओर फैन्स भी फिल्म के लिए सोशल मीडिया पर अपना प्यार लुटा रहे हैं। आरआआर एक्टर्स राम चरण और जूनियर एनटीआर भी अपनी एक्टिंग और फिल्म के एक्शन- वीएफएक्स को लेकर खूब वाहवाही लूट रहे हैं। इस बीच जूनियर एनटीआर ने बॉलीवुड के ‘भाईजान’ सलमान खान के बारे में कुछ ऐसा कहा है, जिसे सुनकर उनके फैन्स उनकी तारीफ कर रहे हैं और सलमान के फैन्स की खुशी सातवें आसमान पर हैं।
दरअसल हाल ही में जूनियर एनटीआर ने मीडिया से बातचीत की
दरअसल हाल ही में जूनियर एनटीआर ने मीडिया से बातचीत की। इस बातचीत के दौरान जूनियर एनटीआर से पूछा गया कि उनके मुताबिक देश का सबसे बड़ा एक्शन स्टार कौन है? इस पर जूनियर एनटीआर ने तुरंत जवाब दिया, ‘पूरी दुनिया इस बात को जानती है… सलमान खान। मैं उनका लंबे वक्त से फैन हूं।’ जूनियर एनटीआर ने आगे बताया कि सलमान ने उनकी फिल्म आरआरआर का सपोर्ट किया और उसके प्रीमियर में शामिल हुए। जूनियर एनटीआर ने सलमान के लिए कहा, ‘वे बहुत ही अच्छे और प्यार हैं… एक बड़े स्टार हैं।
आरआरआर के कलेक्शन की करें तो फिल्म को हिंदी दर्शकों का भी खूब प्यार मिल रहा है
हम तो उनके सामने अभी बच्चे जैसे हैं। जो प्यार उन्होंने आरआरआर, राम चरण और राजामौली को दिया है, हम सभी उसके लिए उनके आभारी हैं।’ बातचीत में जूनियर एनटीआर ने ये भी कहा कि जिस हिसाब से आरआरआर को प्यार मिल रहा है उससे साबित होता है कि इंडियन फिल्म इंडस्ट्री एक ही है और इसमें भाषा की कोई बाधा नहीं है। बात आरआरआर के कलेक्शन की करें तो फिल्म को हिंदी दर्शकों का भी खूब प्यार मिल रहा है। फिल्म के हिंदी वर्जन ने करीब 132.09 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
वहीं फिल्म ने सभी भाषाओं में मिलाकर करीब 477 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया
वहीं फिल्म ने सभी भाषाओं में मिलाकर करीब 477 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से आरआरआर ने बाहुबली को मात दे दी है। आपको बता दें कि बाहुबली का कलेक्शन 418 करोड़ था, हालांकि बाहुबली 2 के कलेक्शन 1031 करोड़ रुपये से आरआरआर काफी दूर है।