Panipat Murder: हरियाणा के पानीपत में JJP नेता रविंद्र मिन्ना की गोली मारकर हत्या

0
20

Panipat Murder: हरियाणा के पानीपत में JJP नेता रविंद्र मिन्ना की गोली मारकर हत्या

हरियाणा के पानीपत में शुक्रवार रात जननायक जनता पार्टी (JJP) नेता रविंद्र मिन्ना की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोपी रणबीर ने पंचायत के दौरान माथे में गोली मारी, जिससे रविंद्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके चचेरे भाई और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।

पारिवारिक विवाद में हुई वारदात
रविंद्र मिन्ना मूल रूप से सोनीपत के जागसी गांव के रहने वाले थे और वर्तमान में पानीपत के विकासनगर में रह रहे थे। आरोपी रणबीर भी जागसी गांव का निवासी और उनका रिश्तेदार था। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि हत्या पारिवारिक विवाद के चलते हुई।

पुलिस के अनुसार, शुक्रवार रात विकासनगर में एक पंचायत हो रही थी, जिसमें रविंद्र की साली और उसके पति के बीच विवाद को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा था। इसी दौरान विवाद बढ़ा और गुस्से में आकर रणबीर ने रविंद्र के माथे में गोली मार दी। गोली लगने से उनके चचेरे भाई और एक अन्य व्यक्ति भी घायल हो गए।

आरोपी की तलाश में पुलिस टीमें सक्रिय
घटना के बाद रणबीर मौके से फरार हो गया। एसपी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए पांच पुलिस टीमें गठित की गई हैं। औद्योगिक थाना सेक्टर-29 और CIA की चारों टीमें रणबीर की तलाश में जुटी हुई हैं। पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।

JJP नेता की राजनीतिक पृष्ठभूमि
JJP के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र कादियान ने बताया कि रविंद्र मिन्ना पहले इनेलो में थे और बाद में JJP में शामिल हुए। उन्हें 2024 के विधानसभा चुनाव के लिए टिकट भी मिला था, लेकिन कागजी प्रक्रिया पूरी न होने के कारण वे नामांकन दाखिल नहीं कर सके थे।

कानून-व्यवस्था पर उठे सवाल
JJP ने राज्य सरकार पर कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पार्टी नेताओं का कहना है कि लगातार बढ़ती हिंसक घटनाओं से जनता में भय का माहौल है और सरकार को इस पर कड़े कदम उठाने चाहिए।

पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here