IPL 2025: RCB ने KKR को हराकर IPL 2025 का धमाकेदार आगाज किया
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने IPL 2025 की शुरुआत शानदार जीत के साथ की। ईडन गार्डन्स में खेले गए पहले मैच में RCB ने मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 7 विकेट से हरा दिया। नए कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया, जो कारगर साबित हुआ। KKR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 174 रन बनाए।
RCB के सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट और विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया। दोनों ने 8.3 ओवरों में 95 रनों की साझेदारी कर टीम की जीत की नींव रखी। साल्ट ने 31 गेंदों में 56 रन बनाए, जबकि विराट कोहली 59 रन बनाकर नाबाद रहे। लियाम लिविंगस्टोन ने बाउंड्री लगाकर जीत सुनिश्चित की। RCB ने लक्ष्य को 16.2 ओवरों में ही हासिल कर लिया।
गेंदबाजी में क्रुणाल पांड्या ने शानदार प्रदर्शन किया, जिससे KKR बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही। RCB की इस जीत से उनके फैंस बेहद उत्साहित हैं। रजत पाटीदार की कप्तानी में टीम बेहतरीन लय में दिख रही है। विराट कोहली की फॉर्म भी टीम के लिए फायदेमंद साबित हो रही है। RCB की नजरें अब खिताब जीतने पर हैं और टीम आगे भी ऐसे प्रदर्शन को जारी रखना चाहेगी।