पूरे विश्व में एक अलग पहचान थी इंदिरा गांधी की : हरिकिशन जिंदल

0
69

पूरे विश्व में एक अलग पहचान थी इंदिरा गांधी की : हरिकिशन जिंदल

 

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़  ) : कांग्रेस नेता पुर्व जिलाध्यक्ष हरी किशन जिंदल नें भारत की पुर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न, आयरन लेडी, स्वर्गीय इंदिरा गांधी  की जयंती पर  कांग्रेसी साथियों के साथ उनको माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की | इस अवसर पर  हरी किशन जिन्दल के साथ सराय पीपल थला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भारत सिंह राघव, प्रदीप शौकीन, प्रेमचंद नन्हे, सुरेंद्र सैनी, अमरीश भाई, लालबाबू पासवान, विजेंद्र राणा, होतम सिंह, अनिल कुमार, साहिल सलमानी, हनी शौकीन, नीरज व अन्य साथी उपस्थित थे |

श्री जिन्दल ने इस अवसर पर कहा कि  इंदिरा गांधी ऐसी महिला थी जो न केवल भारतीय राजनीति पर छाई रही बल्कि विश्व राजनीति के क्षितिज पर भी वह विलक्षण प्रभाव छोड़ गई यही वजह है कि उन्हें लौह महिला के नाम से संबोधित किया जाता है |

भारत के दूसरे प्रधानमंत्री  लाल बहादुर शास्त्री की असामयिक मृत्यु के बाद 24 जनवरी 1966 को श्रीमती इंदिरा गांधी भारत की तीसरी और प्रथम महिला प्रधानमंत्री बनी इसके बाद वह चार बार भारत की प्रधानमंत्री बनी और उनके शासनकाल में देश में चहुंमुखी विकास हुआ |  श्री जिंदल ने उपस्थित लोगो से  इंदिरा जी के पदचिन्हों पर चलने की अपील की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here