शारजाह से हैदराबाद आ रही इंडिगो की फ्लाइट में आई खराबी, पाकिस्तान के कराची में कराई लैंडिंग

0
125
शारजाह से हैदराबाद आ रही इंडिगो की फ्लाइट में आई खराबी, पाकिस्तान के कराची में कराई लैंडिंग
शारजाह से हैदराबाद आ रही इंडिगो की फ्लाइट में आई खराबी, पाकिस्तान के कराची में कराई लैंडिंग

 

शारजाह से हैदराबाद आ रहे इंडिगो एयरलाइंस के यात्री विमान में उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी सामने आई है. इसके बाद इस विमान को पाकिस्तान के कराची की ओर भेजा गया है. जानकारी सामने आई है कि इंडियो के इस विमान में उड़ान के दौरान पायलट को तकनीकी खराबी का पता चला, जिसके बाद एहतियात बरतते हुए इस प्लेन को पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट पर उतारा गया है. एयरपोर्ट पर इस विमान की जांच की जा रही है. वहीं इंडिगो एयरलाइंस कराची से इस विमान के यात्रियों को लेने के लिए दूसरा विमान भेजने की योजना बना रही है. दो हफ्ते के अंदर कराची एयरपोर्ट पर उतरने वाला यह दूसरा भारतीय विमान है. इससे पहले 5 जुलाई को भी स्पाइसजेट के एक विमान को कराची में उतारा गया था. उसमें भी तकनीकी खराबी आने के बाद इमरजेंसी लैंडिंग का फैसला लिया गया था।

विमान में लगभग 150 यात्री सवार

स्पाइसजेट के दिल्ली से दुबई जा रहे एक विमान को ईंधन संकेतक में खराबी के कारण कराची की ओर मोड़ दिया गया था. पाकिस्तान के एक अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के इंजीनियरों ने स्पाइसजेट के चालक दल के सदस्यों के साथ तकनीकी खामी का पता लगाने और इसे ठीक करने के लिए काम किया विमान की लाइट इंडिकेटर मशीनरी में समस्या थी, लेकिन इसे तुरंत ठीक नहीं किया जा सका, इसलिए यात्रियों को दुबई ले जाने के लिए एक अन्य विमान की व्यवस्था की गई. विमान में लगभग 150 यात्री सवार थे, जिन्हें खानपान उपलब्ध कराया गया था. स्पाइसजेट का दूसरा विमान मुंबई से कराची भेजा गया था, जिससे यात्रियों को दुबई भेजा गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here