पहली बरसात से लिया होता सबक तो जलभराव से मिलती राहत : रोमेश चन्द्र गुप्ता

0
91

 

पहली बरसात से लिया होता सबक तो जलभराव से मिलती राहत : रोमेश चन्द्र गुप्ता

– शिवा कौशिक –

नई दिल्ली ,दिल्ली में मंगलवार को एक बार फिर तेज बारिश आई , एक बार फिर सामने आई दिल्ली में जलभराव की समस्या, एक बार फिर से सामने आया आम आदमी पार्टी का झूठ, एक बार फिर से परेशान हुई दिल्ली की जनता, एक बार फिर से बारिश की वजह से दिल्ली में ठप हुआ यातायात, लेकिन सवाल यह है कि यह एक बार कब तक चलेगा? कब वो दिन आयेगा जब दिल्ली में बारिश तो होगी लेकिन जलभराव की समस्या सामने नहीं आएगी, यातायात ठप नहीं होगा, जनता परेशान नहीं होगी? कब? जी हां कुछ इस तरह के तीखे सवाल पूछे है भाजपा शाहदरा जिले के महामंत्री पूर्व निगम पार्षद रोमेश चंद्र गुप्ता ने |

रोमेश गुप्ता नें कहा आम आदमी पार्टी से जो दिल्ली और दिल्ली नगर निगम दोनों की ही सत्ता पर काबिज है। कि इससे पहले जब दिल्ली में बारिश हुई थी तो पूरी दिल्ली की सड़कें तालाब में बदल गई थी, आम आदमी पार्टी के झूठे वादों की पोल उसी दिन खुल गई थी और यह बात भी साबित हो गई थी कि आम आदमी पार्टी की कथनी और करनी में बहुत फर्क है। रोमेश चंद्र गुप्ता ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली की सत्ता पर बैठी तो है लेकिन आम आदमी पार्टी दिल्ली के लिए और दिल्ली की जनता के हित के लिए कोई काम नहीं करना चाहती अगर आम आदमी पार्टी कुछ चाहती है तो सिर्फ यह कि वह घोटाले करती रहे, उन घोटालों की मदद से अपने मंत्रियों की जेबों को भरें और जब भी कोई आम आदमी पार्टी से सवाल पूछे, कोई भी आम आदमी पार्टी से उनके द्वारा किए गए कामों का विवरण मांगे तो आम आदमी पार्टी अन्य राजनीतिक पार्टियों पर यह आरोप लगा दे कि अन्य राजनीतिक पार्टियां आम आदमी पार्टी को कुछ करने नहीं देती।

रोमेश चंद्र गुप्ता ने आगे कहा कि यह बात आम आदमी पार्टी को कौन समझाए कि अन्य राजनीतिक पार्टियों पर आरोप लगाने वाला आप का बहाना अब दिल्ली की जनता को समझ में आ गया है क्योंकि जब दिल्ली और दिल्ली नगर निगम दोनों में ही सरकार आम आदमी पार्टी की है तो कोई और राजनीतिक पार्टी आम आदमी पार्टी को दिल्ली में काम करने से कैसे रोक सकती है। रोमेश चंद्र गुप्ता ने आगे कहा कि बारिश का मौसम है यह बात सबको पता है, एक बार फिर से दिल्ली में बारिश हुई और दिल्ली का वही हाल हुआ जो होना था क्योंकि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में कुछ काम किया ही नहीं है और न ही आम आदमी पार्टी दिल्ली में कोई काम करना चाहती है, आम आदमी पार्टी सिर्फ और सिर्फ अपने लालच के लिए और अपनी जेब को भरने के लिए दिल्ली की सत्ता पर बैठी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here